Globally लांच होने जा रहा है Xiaomi Mix Flip, जानिए क्या क्या फीचर्स मिलने वाले है इस फ़ोन में और कब होगा यह फ़ोन लांच

Xiaomi Mix Flip: Xiaomi की तरफ से एक Clamshell Foldable फ़ोन बोहोत ही जल्द Globally लांच होने जा रहा है, हलाकि यह फ़ोन China में जुलाई के महीने में लांच हो चूका है। लेकिन Xiaomi के Founder और CEO Lei Jun ने अपने X में इस फ़ोन के ग्लॉबब्ली लांच के लेकर घोसना की है, जिसमे उन्होंने बताया Xiaomi Mix Flip सितम्बर के महीने में लांच होगा। लेकिन लांच के डेट के बारे में हमे अगले हप्ते Xiaomi 14T के लांच Event में बताया जा सकता है।

इंटरनेट पे इस फ़ोन के Specifications भी लीक हो चुके है, जैसे 4.01 Inch External Display, Snapdragon 8 Gen 3 Chipset और 67W Wired Fast Charging जैसे फीचर्स इस फ़ोन में देखने को मिलेंगे।

और यह भी सुनने को आया है इस फ़ोन की कीमत Europe में BGN 2,600 यानि इंडिया में लगवग ₹1,20,800 है।

Xiaomi Mix Flip Specifications:

Android 14 आधारित Xiaomi HyperOS के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन में कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो निचे डिटेल में दिया गया है।

Camera & Display

मिली जानकारी के हिसाब से Xiaomi Mix Flip में Leica Backed Dual Rear Camera देखने को मिलेगा, जिसमे से एक है 50MP Light Fusion 800 Primary Sensor और दूसरा वाला है 50MP OmniVision OV60A40 Sensor. बात करे सेल्फी कैमरा की तो इस Foldable फ़ोन में 32MP OV32B Sensor दिया गया है।

Xiaomi Mix Flip में 6.86 Inch 1.5k AMOLED inner Screen दिया गया है 120Hz Refresh Rate के साथ। बात करे Cover Display की तो इस Foldable फ़ोन में 4.01 Inch 1.5K (1,392× 1,280 pixels ) AMOLDE Panel देखने को मिलेगा।

Performance & Battery

बताया जा रहा है इस फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 3 Chipset देखने को मिलेगा 16GB LPPDDR5X RAM ओर 1TB UFS 4.0 Storage के साथ। इसके अलावा इस फ़ोन में 4,780mAh Battery दिया गया है ओर यह फ़ोन 67W Wired Fast Charging को सपोर्ट करेगा।

Xiaomi Mix Flip Price

Xiaomi Mix Flip की Price की बात करे तो इसका जो 12GB RAM + 256GB Storage Variant है वो China में CNY 5,999 यानी ₹69,000, 12GB + 512GB CNY 6,499 (₹74,800) ओर 16GB + 1TB CNY 7,299 (₹84,000) के आसपास देखमे को मिलेगा।

FeatureSpecification
Display (Primary)6.86-inch
Front Camera32-megapixel
Rear Camera50-megapixel + 50-megapixel
RAM12GB
Storage256GB
Battery Capacity4780mAh
OSAndroid 14
Resolution2912×1224 pixels
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment