5 सितम्बर को लांच होने जा रहा है Vivo का एक पॉवरफुल स्मार्टफोन

मिली जानकारी के हिसाब से Vivo Y300 Pro 5 सितम्बर को China में लांच होने जा रहा है, यह फ़ोन Vivo Y200 Pro का एक सक्सेसर होने वाला है। बताया जा रहा है Vivo द्वारा इस फ़ोन के Design, Features और इसके कुछ पिक्चर इंटरनेट पे लीक हो चुके है। आज हम इस आर्टिकल में इस फ़ोन से जुड़ी साड़ी जानकारी देने वाले है।

Vivo Y300 Pro Images(leak)

  • कुछ वेबसाइट के रिपोर्ट के अनुसार Vivo Y300 Pro Blue Color में देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस फ़ोन में Textured Back Panel होने वाले है।
  • इस पिक्चर में तीन कैमरा सेंसर और साथ में LED Flash Ring भी दिखाई दे रहा है।
  • Vivo Y300 Pro के फ्रंट पैनल में Selfie Sensor के लिए एक Punch Hole Cutout और कोने में पतले बेज़ेल्स देखने को मिलेंगे।
  • इसके साथ ही इस फ़ोन में In Display Fingerprint Sensor भी देखने को मिल सकता है।

Vivo Y300 Pro Specifications

Android 14 और In Display Fingerprint Sensor के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन में और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Display

बताया जा रहा है Vivo Y300 Pro में 6.77 Inch Micro quadruple Curved Screen देखने को मिलेगा जिसमे 5000 nits Brightness दिया गया है।

Camera

सुनने में आया है Vivo द्वारा लांच होने वाले इस फ़ोन में 50MP का Main Camera देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस फ़ोन के Front में 32MP Sensor दिया गया है।

Battery

कंपनी ने यह कन्फर्म किया है इस फ़ोन में 6,500mAh Battery होने वाला है। कंपनी ने यह भी दवा किया है इस फ़ोन में 12.1 घंटे गेमिंग किया जा सकता है। इसके अलावा यह फ़ोन में 80W Fast Charging भी सपोर्ट करेगा

Performance

इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 Chipset दिया जा सकता है। यह चिपसेट हमें IQOO Z9x, Moto G Stylus जैसे कई सारे स्मार्टफोन में देखने को मिला था। इसके अलावा इस फ़ोन में 12GB RAM दिया गया है।

Others Specifications

Vivo द्वारा लांच होने वाले इस फ़ोन में Anti Drop Structure देखने को मिलेगा जो SGS Five Star Anti Drop और All Weather Rain Resistance से सर्टिफाइड है।

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment