Vivo V40e: मिली जानकारी के हिसाब से Vivo V40 Series का एक किफायती स्मार्टफोन Vivo V40e बोहोत ही जल्द इंडियन मार्किट में लांच होने जा रहा है। बताया जा रहा है यह स्मार्टफोन सितम्बर महीने के आखिर में लांच हो सकता है, इसके अलावा यह स्मार्टफोन Geekbench, Bluetooth SIG और BIS Certification वेबसाइट पे स्पॉट किया गया है। इस फ़ोन के कई सारे Specification भी इंटरनेट पे लीक हो चुके है, जैसे MediaTek Dimensity 7300 Chipset इस फ़ोन में देखने को मिल सकता है।
Vivo V40e Specifications:
Vivo द्वारा लांच होने वाले इस फ़ोन में Ultra Slim 3D Curved Design देखने को मिलेगा जो इस फ़ोन को बनाता है इंडिया का सबसे Slimmest स्मार्टफोन। इसके अलावा यह फ़ोन Royal Bronze कलर में लांच होने वाला है।
बताया जा रहा है इस स्मार्टफोन में 4,500 nits Peak Brightness दिया गया है। Battery की बात करे तो इस फ़ोन में 5,500mAh Battery देखने को मिलेगा और यह फ़ोन 80W Fast Charging को सपोर्ट करेगा।
Android 14 के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 7300 Chipset देखने को मिलेगा, यह वही चिपसेट है जो हमें Motorola Edge 50 Neo में देखने को मिला था।
Price & Launch Date In India
यह फ़ोन V40 जिसकी कीमत ₹34,999 है उससे कम कीमत में लांच होने वाला है, बताया जा रहा है यह स्मार्टफोन इंडिया में ₹27,999 में देखने को मिलेगा। बात करे इस फ़ोन के लांच डेट के बारे में तो यह फ़ोन MySmartPrice वेबसाइट के रिपोर्ट के अनुसार सितम्बर महीने के आखिर में इंडिया में लांच होने वाला है।