Vivo ने पिछले महीने Vivo T3 Pro लांच किया था लेकिन मिली जानकारी के हिसाब से Vivo फिरसे अपना एक पावरफुल 5G स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra 5G इंडिया में लांच करने जा रहा है। बताया जा रहा है यह स्मार्टफोन इंडिया में 12 सितम्बर को लांच होगा, और यह भी सुनने को आया है यह फ़ोन सेगमेंट का स्मार्टेस्ट Curved फ़ोन होने वाला है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इस फ़ोन के लगवग सारे स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो चुके है, जैसे MediaTek Dimensity 9200+ Chipset और 50MP Rear Camera इस फ़ोन में देखने को मिलेंगे। ऐसे और भी कई सारे फीचर्स इस फ़ोन में है।
Vivo T3 Ultra 5G Specifications
Android v14 और In Display Fingerprint Sensor के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन में और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। जो निचे डिटेल में दिया गया है।
फ़ोन का डिज़ाइन
Flipkart के Microsite के मुताबिक इस फ़ोन के बैक पैनल में Pendulum Style Dual Rear Camera सेटअप देखने को मिलेगा। इसके अलावा Rear Panel में Matte Finish होने वाला है। और फ्रंट में Punch Hole डिस्प्ले भी दिया गया है। Colors की बात करे तो यह फ़ोन Lunar Gray और Frost Green कलर में देखने को मिलेगा।
Camera
मिली जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन के पीछे की तरफ 50MP Sony IMX921 Sensor देखने को मिलेगा OIS के साथ, और साथ में 8MP Ultrawide Lens भी इस फ़ोन में दिया गया है। बात करे सेल्फी कैमरा की तो इस फ़ोन के फ्रंट में 50MP का Selfie Camera देखने को मिलेगा जिससे ग्रुप सेल्फी काफी अच्छी निकालके अति है। और Rear और Front कैमरा से 4K Video Recording हो सकती है 60 fps पर।
Display
इस फ़ोन में 6.78 Inch 3D Curved Amoled Screen दिया गया है 1.5K Resolution के साथ। इसके अलावा 4500 Nits और 120 Hz Refresh Rate इस फ़ोन में देखने को मिलेगा जिसकी वजे से कलर्स काफी अच्छे से उभर के आते है। यह फ़ोन IP68 Certified भी है जिसकी वजे से धूल और पानी से यह फ़ोन सेफ रहेगा।
Battery
Battery की बात करे तो इस फ़ोन में 5500 mAh Battery दिया गया है और साथ में 80W Flash Charging को यह फ़ोन सपोर्ट करेगा।
Performance
Performance की बात करे तो इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 9200+ Chipset दिया गया है जिसकी वजे से 16,00,000 से ज़्यादा Antutu Score यह Chipset लाकर देता है।
Ram & Storage
बताया जा रहा है यह फ़ोन 8GB+128GB(8 GB Virtual RAM), 8GB+256GB(8 GB Virtual RAM) और 12GB+256GB( 12GB Virtual RAM) यह तीन वेरिएंट में सेल के लिए अवेलेबल होगा।
AI Features
इस फ़ोन में AI Features भी देखने को मिलेगा, जैसे AI Eraser और AI Photo Enhance जिससे आसानी से फोटो एडिट और पहिले से अच्छा किया जा सकता है।
Price & Available For Sale
Vivo T3 Ultra 5G का बेस वेरिएंट 8GB+128GB ₹31,999 में, 8GB+256GB वाला वेरिएंट ₹33,999 में और 12GB RAM + 256GB वाला वेरिएंट ₹35,999 की कीमत में मिलने वाला है। और यह भी सुनने को आया है यह फ़ोन इंडिया में 19 सितम्बर 7 PM से Flipkart पे सेल के लिए अवेलेबल होगा।