Vijay Varma Net Worth: जानिए कितने अमीर है यह अभिनेता

Vijay Verma भारतीय सिनेमा के एक बहुमुखी वोमिका के लिए जाने वाले अभिनेता है। हालही में रिलीज़ हुई IC 814: The Kandahar Hijack वेब सीरीज में Captain Devi Sharan के किरदार के लिए उन्हें लोगो द्वारा काफी प्रशंसा मिली है। ऐसे में काफी सरे लोग Vijay Verma के बारे में अच्छे से जानना चाहते है, इसीलिए आज हम इस आर्टिकल में अभिनेता विजय वर्मा के संपत्ति के बारे में जानकारी देने वाले है। इसके अलावा कैसे उन्होंने बॉलीवुड में इतना नाम कमाया उसके बारे में भी बात करने वाले है।

कौन है Vijay Verma ?

विजय वर्मा का जन्म 29 मार्च 1986 में हैदराबाद के तेलंगाना में हुआ था। मिली जानकारी के हिसाब से उन्होंने फिल्मो में आने से पहिले थिएटर में काम किया । इसके बाद उन्होंने 2010 में आयी फिल्म Chittagong से अपनी फ़िल्मी कर्रिएर की शुरुवात की, लेकिन 2019 में आयी फिल्म Gully Boy में उनके भूमिका को लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया। और फिर उनको कई सारे फिल्म और वेब सीरीज में काम करने का मौका मिला जिसमे Mirzapur भी शामिल है।

Vijay Verma Net Worth

कुछ वेबसाइट के रिपोर्ट के अनुसार Vijay Verma की कुल संपत्ति लगवग 17 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। यह संपत्ति उन्हें अपने अभिनय कर्रिएर से मिला है जिसमे Movies, Webseries और Brand Andorsment से होने वाले इनकम भी शामिल है।

Per Project वो कितना कमाते है ?

बताया जा रहा है Vijay Verma एक फिल्म या वेब सीरीज के लिए लगवग 85 लाख रुपए चार्ज करते है। इस हिसाब से उनकी एनुअल इनकम 2 करोड़ रुपए के आसपास है और उनकी मंथली इनकम 15 से 20 लाख रुपए बताया जा रहा है।

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment