₹10,000 के अंदर लांच होने जा रहा है Tecno Pop 9 5G, जिसमे देखने को मिलेंगे 48MP Sony IMX582 Sensor और MediaTek Dimensity 6300 Processor जैसे कई सारे फीचर्स

Tecno Pop 9 5G: मिली जानकारी के हिसाब से Tecno अपना एक बजट 5G स्मार्टफोन Tecno Pop 9 5G इसी हप्ते इंडिया में लांच करने जा रहा है, बताया जा रहा है यह स्मार्टफोन ₹10,000 के अनादर देखने को मिलेगा यह फ़ोन Tecno Pop 8 4G का एक Successor होने वाला है जिसमे 48MP Sony IMX582 Sensor और 5,000mAh Battery जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलेगा। और यह भी सुनने को आया है इस फ़ोन का Design iPhone 16 जैसा है।

फ़ोन का डिज़ाइन

बताया जा रहा है इस फ़ोन का Design IPhone 16 से मिलता जुलता है, हलाकि IPhone में Surrounding Squircle Fence नहीं है लेकिन Vertical Arrangement इस फ़ोन से बोहोत मेल खता है। इसके अलावा Flashlight Module भी इस फ़ोन में दिया गया है।

Tecno Pop 9 5G के राइट साइड पे Volume Rockers और Power Button देखने को मिल जायेगा। शायद से Side Mounted Fingerprint Reader.भी इस फ़ोन देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस फ़ोन के Colour Variant की बात करे तो कंपनी के तरफ से इस फ़ोन के Box के अंदर Blue और Yellow Skin दिया गया है।

3.5mm Headphone Jack, Microphone Hole और एक Speaker Grille भी इस फ़ोन में देखने को मिल जायेगा।

Tecno Pop 9 5G Specifications:

  • Tecno Pop 9 5G में पीछे की तरफ 48MP Sony IMX582 Sensor दिया गया है AI Chops के साथ। इसके अलावा इस फ़ोन में 120Hz Refresh Rate देखने को मिलेगा।
  • बताया जा रहा है इस फ़ोन में 5,000mAh Battery और IP54 Rating भी देखने को मिल जायेगा। और यह फ़ोन 18W Fast Charging को सपोर्ट करेगा।
  • Performance की बात करे तो इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6300 Chipset दिया गया है जो इस कीमत में एक अच्छा Chipset है। इसके अलावा यह फ़ोन 4GB+64GB और 4GB+128GB यह दो वेरिएंट में लांच होने वाला है जिसमे 4GB Virtual Memory भी दिया गया है।
  • इन सब फीचर्स के अलावा इस फ़ोन में NFC और एक Infrared Sensor भी दिया गया है।

Tecno Pop 9 5G Price & Launch Date In India

Amazon के Microsite के अनुसार Tecno Pop 9 5G इंडिया में 24 सितम्बर को लांच होने जा रहा है। इसके अलावा Amazon पे इस फ़ोन की कीमत Rs x,499 दिखा रहा है। लेकिन कुछ रिपोर्ट के अनुसार यह फ़ोन ₹10,000 के अंदर देखने को मिलेगा।

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment