Samsung Galaxy S24 FE: मिली जानकारी के हिसाब से बोहोत ही जल्द Samsung Galaxy S24 FE लांच होने जा रहा है, बताया जा रहा है यह स्मार्टफोन Galaxy S23 FE का एक Successor होने वाला है। इस स्मार्टफोन के Design पहिले ही लीक हो चुके है लेकिन अब इस फ़ोन के Features के बारे में भी कुछ जानकारी इंटरनेट पे देखने को मिल रहा है, और यह भी सुनने को आ रहा European markets है इस फ़ोन की कीमत Galaxy S23 FE से ज़्यादा होने वाली है।
Samsung Galaxy S24 FE में मिलने वाले Features (Expected)
- Samsung Galaxy S24 FE में 6.7 Inch Full HD+ Display देखने को मिलेगा, जिसमे 1,900 Nits Peak Brightness और 120 Hz Refresh rate दिया गया है। इसके अलावा इस फ़ोन में Gorilla Glass Victus+ Protection भी रहेगा।
- बताया जा रहा है Samsung Galaxy S24 FE में 4,565mAh Battery दिया गया है, और यह फ़ोन 25W Wired Charging और 15W Wireless Charging को सपोर्ट करेगा।
- शायद से इस फ़ोन में 50MP Triple Rear Camera Unit होने वाले है, और साथ में 10MP Selfie Shooter भी।
- इसके अलावा इस फ़ोन में Exynos 2400e Chipset भी देखने को मिल सकता है।
फ़ोन का डिज़ाइन
बात करे इस फ़ोन के Design की तो इस फ़ोन के पीछे की तरफ Glass Rear Panel और Aluminium Middle Frame देखने को मिलेगा, जो Galaxy S23 FE.से काफी मेल खाता है। और यह फ़ोन Blue, Green, Graphite, Silver/White,और Yellow यह 5 कलर में लांच होने वाला है।
Samsung Galaxy S24 FE Price (Expected)
मिली जानकारी के हिसाब से Galaxy S24 FE की कीमत European Markets में Galaxy S23 FE से लांच हो सकता है, लेकिन कुछ रिपोर्ट के अनुसार इस फ़ोन की कीमत US में भी कुछ इसी तरह का Trend follow करेगा। Smartprix वेबसाइट के एक रिपोर्ट में Tipster Steve H.McFly (@OnLeaks) द्वारा बताया गया है Galaxy S24 FE 128GB वेरिएंट $649 (₹54,200), 256GB वेरिएंट $709 (₹59,200) की कीमत में देखने को मिल सकता है।