23 सितम्बर को लांच होने जा रहा है Samsung Galaxy M55s, जानिए इस फ़ोन के Design और Specifications के बारे में

Samsung अपना एक MId Range स्मार्टफोन इंडिया में लांच करने की सोच रहा है, बताया जा रहा है यह स्मार्टफोन इंडिया में 23 सितम्बर को लांच होगा। Amazon के Microsite पे इस फ़ोन के कुछ Specifications के बारे में जानकारी दिया गया है, जैसे 6.7 Inch Display और 50MP Primary Camera जैसे फीचर्स इस फ़ोन में देखने को मिलेंगे। और यह भी बताया जा रहा है यह स्मार्टफोन Coral Green और Thunder Black कलर्स में लांच होने वाला है।

Samsung Galaxy M55s Specifications (Expected)

Amazon के Microsite पर इस फ़ोन में मिलने वाले कुछ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दिया गया है।

मिली जानकारी के हिसाब से Samsung Galaxy M55s में 6.7-inch Super AMOLED+ डिस्प्ले देखने को मिलेंगे 120Hz Refresh Rate और 1,000nits Peak Brightness के साथ। Samsung ने यह भी कहा है इस फ़ोन की Thickness 7.8mm है।

Camera की बात करे तो इस फ़ोन में 50MP Primary Camera देखने को मिलेगा OIS के साथ, और साथ में 8MP Ultra Wide Camera और 2MP Macro Camera इस फ़ोन में होने वाले है। यह Samsung के No Shake Cam Mode और Nightography Low Light Camera Features दोनों को सपोर्ट करेगा।

बात करे सेल्फी कैमरा की तो इस फ़ोन में 50MP Selfie Camera देखने को मिलेगा। और यह फ़ोन Rear और Front कैमरा का इस्तिमाल करके User को एक साथ फोटो और वीडियो कैप्चर करने देगा।

Here’s a two-column table based on the key specs you provided:

SpecificationDetails
Display6.70-inch
Front Camera50MP
Rear Camera50MP + 8MP + 2MP
OSAndroid 14
Market StatusUpcoming
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment