Samsung ने हालही में अपना एक स्मार्टफोन Samsung Galaxy M05 इंडियन मार्किट में लांच किया है, यह एक बजट स्मार्टफोन होने वाला है जिसमे MediaTek Helio G85 Chipset देखने को मिलता है। हलाकि इसमें 5G सपोर्ट नहीं करेगा लेकिन इस फ़ोन के बाकि के फीचर्स आपको हैरान कर देंगे, क्युकी इस फ़ोन में 6.7 inches Display, Waterdrop Notch जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे वो भी बजट के अंदर। आज हम इस आर्टिकल में इस फ़ोन से जुड़ी साडी जानकारी देने वाले है।
Samsung Galaxy M05 Specifications:
सुनने में आया है यह स्मार्टफोन Galaxy M04 का Successor होने वाला है जिसमे Android v14, 2 साल के OS Upgrades और 4 साल के Security Updates दिया गया है। ऐसे में अगर कोई कस्टमर इस स्मार्टफोन को लेने की सोच रहा है तो उसे एकबार इस फ़ोन के Specifications और Price के बारे में जानकारी ले लेना चाहिए। जो निचे डिटेल में दिया गया है।
Camera
Samsung Galaxy M05 में पीछे की तरफ 50MP Wide Angle Lens (F/1.8 Aperture) दिया गया है जिससे डिटेल्ड और कम रौशनी में अच्छे पिक्चर लिया जा सकता है। और साथ में 2MP (2.0 Aperture) Depth Sensing Camera भी इस फ़ोन में देखने को मिलेगा। बात करे फ्रंट कैमरा की तो इस फ़ोन में 8MP Front Camera दिया गया है जिससे क्लियर सेल्फी लिया जा सकता है।
Display
Display की बात करे तो इस फ़ोन में 6.7 Inch (720×1,600 Pixels) PLS LCD दिया गया है HD+ Resolution के साथ।
Battery
बताया जा रहा है इस फ़ोन में 5000 mAh Battery दिया गया है जिससे फ़ोन लम्बे समय तक चल सकता है। और साथ में 25W Fast Charging को यह फ़ोन सपोर्ट करेगा।
Performance
Performance की बात करे तो इस फ़ोन में MediaTek Helio G85 Processor देखने को मिलेगा जिससे कई सारे Apps एक साथ चलने पर Lag की दिक्कत नहीं होने वाली है।
Ram & Storage
Samsung द्वारा लांच होने वाले इस फ़ोन में 4GB RAM और 64GB Storage दिया गया है। और साथ में 1TB तक Expandable Memory का ऑप्शन इस फ़ोन में देखने को मिलेगा।
Samsung Galaxy M05 Price
Samsung Galaxy M05 में Mint Green Colour, 50MP Wide Angle Lens, 5000 mAh Battery, 6.7 Inch Display PLS LCD Display और MediaTek Helio G85 Processor जैसे फीचर्स देखने को मिलता है। ऐसे में अगर इस फ़ोन के Price की बात करे तो यह फ़ोन ₹7999 की कीमत में Amazon, Samsung.com और Retail Stores में सेल के लिए अवेलेबल है।