लीक हो चुके है Samsung Galaxy A16 5G के डिज़ाइन और फीचर्स, जानिए क्या क्या मालमसाला मिलने वाले है इस स्मार्टफोन में

मिली जानकारी के हिसाब से Samsung Galaxy A16 5G बोहोत ही जल्द लांच होने जा रहा है, बताया जा रहा है यह स्मार्टफोन BIS Certification पे कुछ महीने पहिले लिस्ट हो चूका है। लेकिन अब यह फ़ोन बोहोत ही जल्द इंडिया में भी लांच होने जा रहा है। यह फ़ोन सैमसंग का एक बजट स्मार्टफोन होने वाला है जो लगवग ₹20000 के आसपास देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस फ़ोन के Design और Features भी इंटरनेट पे लीक हो चुके है, जो निचे डिटेल में दिया गया है।

Samsung Galaxy A16 5G Design (Leak)

बताया जा रहा है यह फ़ोन Galaxy A15 का Successor होने वाला है। निचे इस फ़ोन के बारे में जितनी भी जानकारी मिल पायी है उसके बारे में बिस्तार से बताया गया है।

Samsung Galaxy A16 5G एक बजट फ़ोन होने के बाद भी Flagship लेवल के फ़ोन के डिज़ाइन को टक्कर देता है। इस फ़ोन के पीछे की तरफ Vertically Stacked Triple कैमरा सेंसर, LED Flash और Samsung का लोगो देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस फ़ोन के बैक साइड पे Glossy Finish दिया गया है पर यह पूरी तरह से Polycarbonate Body होने वाला है।

इस फ़ोन के फ्रंट में Camera के लिए एक Drop Notch दिया गया है, और फ़ोन की निचे की तरफ एक बड़ा सा चीन भी देखने को मिलता है। इस फ़ोन में Sim Tray बाएं तरफ है जबकि दाईं तरफ वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन के लिए एक Key Island दिया गया है। जो फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करता है।

Samsung Galaxy A16 5G के फीचर्स

कुछ वेबसाइट के रिपोर्ट के अनुसार यह फ़ोन Geekbench पर मॉडल नंबर SM-A166P के नामसे देखा गया है। जिससे पता चलता है यह फ़ोन Single Core Round में 514 Score और Multi Core Segment पे 1464 Score कर सकता है। इसके अलावा इस फ़ोन में Android 14 और MediaTek Dimensity 6300 Chipset भी देखने को मिल सकता है।

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment