Redmi A4 5G Launch Date, Specifications & Price in India: ₹10,000 के अंदर लांच होने जा रहा है Redmi का एक पॉवरफुल 5G स्मार्टफोन

Redmi A4 5G Launch Date in India को लेकर एक बरी खबर सामने आयी है. मिली जानकारी के हिसाब से यह फ़ोन 20 नवंबर को इंडिया में लांच होने जा रहा है. ऐसे में लोग बेताब है जानने के लिए Redmi A4 5G Specifications और Redmi A4 5G Price in India के बारे में. इसके अलावा इस फ़ोन के लगवग सारे फीचर्स इंटरनेट पे लीक हो चुके है, जैसे Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 chipset और 5,160mAh battery इस फ़ोन में देखने को मिलेगा।ऐसे और भी कई सारे फीचर्स इस फ़ोन में है.

Redmi A4 5G Specifications:

बड़ा गोलाकार camera module और LED flash के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन में और भी कई सारे फीचर्स है. ऐसे में कोई कस्टमर इस फ़ोन को लेने की सोच रहा है, तो उसे एक बार इस फ़ोन के Specifications और इसके Price के बारे में जानकारी ले लेना चाहिए। जो निचे डिटेल में दिया गया है.

SpecificationDetails
ProcessorQualcomm Snapdragon 4s Gen 2 (4nm)
Display6.88-inch, 120Hz refresh rate
ResolutionNot yet revealed
Rear Camera50MP dual camera setup
Battery5,160mAh
Fast ChargingNot yet revealed

Redmi A4 5G Display & Camera

Redmi A4 5G Display & Camera
Redmi A4 5G Display & Camera

मिली जानकारी के हिसाब से Redmi A4 5G में 6.88-inch display देखने को मिलेगा 120Hz refresh rate के साथ. इस फ़ोन के डिस्प्ले के बारे में अभी तक इतनी ही जानकारी मिल पायी है. बात करे इस फ़ोन के कैमरा की तो इस फ़ोन के पीछे की तरफ 50MP dual camera sensors देखने को मिल सकता है.

Redmi A4 5G Battery & Processor

मिली जानकारी के हिसाब से इस फोन में 5,160mAh battery देखने को मिल सकता है, लेकिन इस फ़ोन के charging के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी है. इसके अलावा कंपनी ने यह कन्फर्म किया है इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 chipset देखने को मिलेगा।

Read More: https://khabartrunk.com/

Redmi A4 5G Price & Launch Date In India

बात करे इस फ़ोन के Price के बारे में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी है. लेकिन कुछ वेबसाइट के रिपोर्ट के अनुसार यह फ़ोन इंडिया में ₹10,000 के अंदर देखने को मिलेगा। और यह फ़ोन 20 नवंबर से Amazon.in और Xiaomi India के ऑनलाइन स्टोर्स और ऑफलाइन स्टोर्स में सेल के लिए अवेलेबल होगा।

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment