120W Fast Charging के साथ लांच होने जा रहा है Realme का एक Flagship स्मार्टफोन

Realme GT 7 Pro: मिली जानकारी के हिसाब से Realme का एक Flagship स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro नवंबर महीने में China में लांच होने जा रहा है, बताया जा रहा है यह स्मार्टफोन को China के 3C Certification Site पे स्पॉट किया गया है। इसके अलावा इस Flagship स्मार्टफोन में 120W Fast Charging Support दिया गया है और शायद से Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 Chipset भी इस स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा।

3C Certification Site से मिली जानकारी

कुछ Websites के रिपोर्ट के अनुसार Realme GT 7 Pro मॉडल नंबर RMX5010 के साथ China के 3C Certification Site पे देखा गया है, जिससे हमे यह पता चलता है Realme के यह स्मार्टफोन November के महीने में China में लांच होने जा रहा है। इस Certification Site से हमे यह भी पता चला है Realme GT 7 Pro में 120W Fast Charging Support मिलने वाला है। बात करे इस फ़ोन के इंडिया में लांच की तो यह फ़ोन शायद से इस साल के आखिर में लांच हो सकता है।

फ़ोन का डिज़ाइन

मिली जानकारी के हिसाब से Realme GT 7 Pro में एक अलग डिज़ाइन देखने को मिलेगा, बताया जा रहा है इस फ़ोन के पीछे की तरफ Square Shaped Camera Module देखने को मिलेगा LED flash के साथ। इसके अलावा curved edges और दाएं तरफ एक power key और volume key दिया गया है। और यह फ़ोन White colour में लांच हो सकता है।

Realme GT 7 Pro के कुछ फीचर्स

बताया जा रहा है Realme GT 7 Pro में Snapdragon 8 Gen 4 chipset के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए गए है, जैसे 6,000mAh battery, 1.5K display,16GB RAM और IP69 rating. इसके अलावा इस फ़ोन में triple rear camera setup देखने को मिलेगा 50MP sensor के साथ।

FeatureDetails
ChipsetSnapdragon 8 Gen 4
Display1.5K
RAMAt least 16GB
Rear Camera SetupTriple camera with 50MP main sensor
Battery6,000mAh
Water and Dust ResistanceIP69
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment