Realme 13 5G Launch Date In India को लेकर कुछ खबरे सामने आ रही है, बताया जा रहा है Realme की तरफ से इंडियन मार्किट में एक और स्मार्टफोन लांच होने जा रहा है जो Realme 13 सीरीज का पहिला स्मार्टफोन होगा। ऐसे में लोग बेताब है जानने के लिए Realme 13 5G Specifications और Realme 13 5G Price In India के बारे में। इस फ़ोन के लगवग सारे फीचर्स इन्तेर्नत पे लीक हो चुके है, जैसे 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5000 mAh बैटरी इस फ़ोन में देखने को मिलेगा। ऐसे और भी कई सारे फीचर्स इस फ़ोन में है।
Realme 13 5G Specifications:
Android v14 और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन में और भी कई सारे फीचर्स दिया गया है। ऐसे में कोई कस्टमर इस फ़ोन को लेने की सोच रहा है तो उसे एकबार Realme 13 5G Specifications और इसके Price के बारे में जानकारी ले लेमा चाहिएः।
क्युकी इस फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा के अलाव 5000 mAh बैटरी,6.72 inch IPS LCD Screen और 5G जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। जो निचे डिटेल में दिया गया है।
Realme 13 5G Camera
जब कोई कस्टमर फ़ोन लेने जाता है तो वो सबसे पहिले उस फ़ोन के कैमरा को देखता है, ऐसे में अगर इस फ़ोन के कैमरा की बात करे तो पीछे की तरफ 50MP का Sony का सेंसर देखने को मिल सकता है AIS के सपोर्ट के साथ। इसके अलावा 16MP का फ्रंट कैमरा इस फ़ोन में देखने को मिलेगा।
Realme 13 5G Display
डिस्प्ले की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 6.72 inch IPS LCD Screen दिया गया है, जिसकी वजे से कंटेंट देखने में यूजर को ज़्यादा प्रॉब्लम नहीं होने वाली है।इसके अलावा इसमें 393 ppi के आसपास पिक्सेल डेंसिटी देखने को मिलेगा और तक़रीबन 1100nits की ब्राइटनेस इस फ़ोन में देखने को मिल सकता है। रिफ्रेश रेट की बात करे तो इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
Realme 13 5G Ram & Storage
मिली जानकारी के हिसाब से यह फ़ोन दो या तीन वर्रिएत में लांच होने वाला है। जिसका बेस वर्रिएत 6GB+128GB से शुरू होगा और दूसरा वाला वर्रिएत 8GB+128GB का होगा। यह दो वर्रिएत के अलावा 8GB+256GB वाला वेरिएंट भी देखने को मिल सकता है।
Realme 13 5G Battery
बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 एमएएच की बैटरी होगी जो पर्याप्त बैटरी बैकअप दे सकती है। और यह फोन 45W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, इसके अलावा फोन के साथ 45W का चार्जर भी दिया जाएगा।
Realme 13 5G Processor
बताया जा रहा है इस फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 6 सीरीज का प्रोसेसर देखने को मिलेगा और प्रोसेसर की क्लॉट स्पीड 2.2 GHz होने वाली है। इसका मतलब Realme द्वारा लांच होने वाले इस स्मार्टफोन में Snapdragon 695 देखन को मिलेगा या फिर Snapdragon 6 Gen1 का प्रोसेसर इस फ़ोन में दिया जायेगा।
Read More: https://khabartrunk.com/realme-c63-5g/
Realme 13 5G Price & Launch Date In India
Realme द्वारा लांच होने वाले इस फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 6.72 inch का IPS LCD Screen Display, 5000 mAh की बैटरी और 5G जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे और यह फ़ोन दो या तीन वर्रिएत में लांच होने जा रहा है। ऐसे में अगर इस फ़ोन की प्राइस की बात करे तो जो बेस वर्रिएत है वो सायद ₹15,000 का आस पास सेल के लिए अवेलेबल होगा। लांच डेट की बात करे तो इस फ़ोन के इंडिया में लांच होने के कोई भी जानकरी अभी तक नहीं मिल पायी है।