OnePlus Ace 5 Launch Date को लेकर कुछ खबरे सामने आ रही है. बताया जा रहा है OnePlus का एक पॉवरफुल स्मार्टफोन China में अगले महीने लांच होने वाला है. ऐसे में लोग बेताब है जानने के लिए OnePlus Ace 5 Specifications और OnePlus Ace 5 Price in India के बारे में. मिली जानकारी के हिसाब से इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 chipset और 6,300mAh battery देखने को मिलेंगे। ऐसे और भी कई सारे फीचर्स इस फ़ोन में है.
OnePlus Ace 5 Specifications (Expected)
सुनने में आया है लांच से पहिले ही OnePlus Ace 5 Specifications के बारे में कुछ जानकारी इंटरनेट पे लीक हो चुके है, जैसे Snapdragon 8 Gen 3 chipset के अलावा 6.78-inch BOE X2 8T LTPO display (1.5K resolution), 50MP main कैमरा, 16MP सेल्फी शूटर और 100W fast charging सपोर्ट भी OnePlus के इस स्मार्टफोन में देखने को मिलेंगे।
Feature | Details |
---|---|
Display | 6.78-inch BOE X2 8T LTPO, 1.5K resolution |
Processor | Snapdragon 8 Gen 3 chipset |
Rear Camera Setup | Triple cameras, 50 MP main camera |
Selfie Camera | 16 MP |
Battery | 6,300mAh |
Fast Charging | 100W |
Read More: https://khabartrunk.com/
OnePlus Ace 5 Price & Launch Date in India
बात करे इस फ़ोन के Price के बारे में तो इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी है. लेकिन कुछ न्यूज़ वेबसाइट के रिपोर्ट के अनुसार यह फ़ोन इंडिया में शायद से ₹45,000 के अंदर देखने को मिलेगा। बात करे इस स्मार्टफोन के लांच डेट के बारे में तो यह फ़ोन दिसंबर महीने में China में लांच होगा, लेकिन यह फ़ोन इंडिया में कब लांच होगा इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी है.