OnePlus 13 Launch Date, Specifications & Price in India: Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लांच होने जा रहा है OnePlus का एक Flagship स्मार्टफोन

OnePlus 13 launch date को लेकर कुछ खबरे सामने आ रही है. बताया जा रहा है OnePlus का यह flagship स्मार्टफोन 31 अक्टूबर को चीन में लांच होने वाला है. ऐसे में लोग बेताब है जानने के लिए OnePlus 13 specifications और OnePlus 13 price in india के बारे में. इसके अलावा लांच से पहिले ही इस फ़ोन के लगवग सारे फीचर्स इंटरनेट पे लीक हो चुके है, जैसे Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट और Hasselblad-tuned कैमरा जैसे फीचर्स इस फ़ोन में देखने को मिलेंगे। ऐसे और भी कई सारे फीचर्स इस फ़ोन में है.

OnePlus 13 specifications (expected):

Android v15 और In Display Fingerprint Sensor के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन में और भी कई सारे फीचर्स दिए गए है. ऐसे में अगर कोई कस्टमर इस फ़ोन को लेने की सोच रहा है तो उसे एकबार OnePlus 13 specifications और इसके price के बारे में जानकारी ले लेना चाहिएः, क्युकी न सिर्फ इसमें Snapdragon 8 Elite chipset दिया गया है, बल्कि 50 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6.7-inch second-gen Oriental X2 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले भी इस फ़ोन में देखने को मिलेगा। ऐसे और भी कई सारे फीचर्स इस फ़ोन में है, जो निचे डिटेल में दिया गया है.

OnePlus 13 Display

OnePlus 13 Display
OnePlus 13 Display

बताया जा रहा है OnePlus 13 में 6.7-inch second-gen Oriental X2 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. और साथ में 120Hz refresh rate, Dolby Vision support और HDR10+ भी इस फ़ोन में होने वाले है। इसके अलावा इस डिस्प्ले के पास DisplayMate A++ certification भी है.

OnePlus 13 Camera

OnePlus 13 Camera
OnePlus 13 Camera

camera की बात करे तो इस फ़ोन में Hasselblad tuned कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसकी वजे से low-light में भी photography बेहतर होने वाली है। इसके अलावा इस फ़ोन के पीछे की तरफ 50 MP primary sensor( Sony LYT-808,) 50-megapixel periscope telephoto lens और 50-megapixel ultra-wide lens देखने को मिलेगा।

OnePlus 13 Battery

मिली जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन में 6,000mAh battery दिया गया है, जिससे फ़ोन काफी लम्बे समय तक चल सकता है. इसके अलावा इस फ़ोन में 100W wired fast charging भी दिया गया है।

OnePlus 13 Processor

Processor की बात करे तो इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite chipset देखने को मिल सकता है, और यह चिपसेट 30 लाख तक AnTuTu स्कोर लेकर देता है. सुनने में आया है OnePlus के इस flagship स्मार्टफोन में 24GB तक RAM और 1TB तक internal storage इसके अलावा.

Read More:https://khabartrunk.com/

OnePlus 13 Launch Date in India

OnePlus द्वारा लांच होने वाले इस पॉवरफुल स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट, Hasselblad-tuned कैमरा सिस्टम और 1TB internal storage जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे, ऐसे में कस्टमर्स इस फ़ोन की कीमत और लांच डेट को बारे में जानना चाहते है. India Today के रिपोर्ट के अनुसार यह फ़ोन चीन में 31 अक्टूबर को लांच होगा, लेकिन यह फ़ोन इंडिया में कब लांच होगा इसके बारे में अभी तक कंपनी के तरफ से कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी है. कुछ वेबसाइट के रिपोर्ट के अनुसार यह फ़ोन इंडिया में जनुअरी 2025 में लांच होने वाला है.

बात करे इस फ़ोन के कीमत की तो इस फ़ोन के 16GB+512GB वाला वेरिएंट CNY 5,299 यानि ₹60,500 के आसपास देखने को मिलेगा।

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment