मिली जानकारी के हिसाब से बोहोत ही जल्द लांच होने जा रहा है OnePlus 13, जानिए क्या क्या फीचर्स मिलने वाले है इस स्मार्टफोन में

बताया जा रहा है Oneplus की तरफ से एक पावरफुल 5G स्मार्टफोन OnePlus 13 बोहोत ही जल्द लांच होने जा रहा है, सुनने में आया है यह स्मार्टफोन Geekbench प्लेटफार्म पे देखा गया है। इसके अलावा इस फ़ोन के कई सारे फीचर्स इंटरनेट पे लीक हो चुके है, जैसे Snapdragon 8 Gen 4 Chipset और 6.8 Inch Micro Curved Display जैसे फीचर्स इस फ़ोन में देखने को मिलेंगे।

OnePlus 13 Specifications (Leak)

Camera & Display

बताया जा रहा है OnePlus 13 में 50MP Sony LYT808 का Primary Camera दिया गया है। इसके अलावा इस फ़ोन में 50MP Ultra Wide Angle lens और 50MP Periscope Lens 3x zoom के साथ देखने को मिलेंगे। Display की बात करे तो इस फ़ोन में 6.8 Inch Micro Curved Display दिया गया है जिसमे 2K Resolution और LTPO टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकता है।

Battery & Performance

Battery की बात करे तो इस फ़ोन में 6,000mAh Battery दिया गया है और साथ में 100W Fast Charging को यह फ़ोन सपोर्ट करेगा। परफॉरमेंस इस फ़ोन में काफी अच्छा देखने को मिलेगा क्युकी इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen Chipset होने वाला है, और यह चिपसेट कमसे काम 16GB RAM और 512GB Storage के साथ देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस फ़ोन में Android 15 और और IP69 की Rating भी होने वाली है।

फ़ोन का डिज़ाइन

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में बड़े बदलाव और कुछ उपदटेस देखने को मिल सकता है, लेकिन Camera Module OnePlus 12 जैसा ही रहेगा। अभी तक इस फ़ोन के बारे में इतनी ही जानकारी ही मिल पायी है।

कब होगा लांच ?

मिली जानकारी के हिसाब से OnePlus 13 अभी China में October में लांच होने जा रहा है और यह फ़ोन Geekbench के प्लेटफार्म पे देखा गया है। लेकिन इसके इंडिया या Globally लांच होने के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी है।

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment