Moto Razr 50 Ultra specifications, Launch Date & Price In India: 45W का फ़ास्ट चार्जिंग के साथ Motorola लांच करने वाला है एक Foldable स्मार्टफोन

Motorola ने अपने नए flagship फ़ोन Moto Razr 50 Ultra Launch Date In India को लेकर कुछ जानकारी दी है, बताया जा रहा है यह स्मार्टफोन बोहोत ही जल्द इंडिया में लांच होने वाला है। ऐसे में कस्टमर्स बेताब है जानने के लिए Moto Razr 50 Ultra specifications और Moto Razr 50 Ultra Price In India के बारे में। मिली जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन के कई सारे फीचर्स इंटरनेट पे लीक हो चुके है, जैसे की इस में 45W का Fast Charging, 4000 mAh Battery जैसे कई सारे फीचर्स मिल रहे है। ऐसे कई और फीचर्स है, जो यहाँ पर दिए गए है।

Moto Razr 50 Ultra Specifications:

Android v14 के साथ लांच होने वाले इस स्मार्टफोन में और भी कई सारे फीचर्स दिए गए है। ऐसे में अगर कोई इस फ़ोन को लेने की सोच रहा है तो उसे एकबार Moto Razr 50 Ultra Specifications और Price के बारे में जानकारी ले लेना चाहिए। क्युकी ना सिर्फ 45W का फ़ास्ट चार्जिंग मिल रहा है बल्कि इस फ़ोन में Snapdragon का पॉवरफुल प्रोसेसर और 50 MP + 50 MP कैमरा जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिल रहे है, जो निचे दिए गए है।

FeatureDescription
GeneralDetails
Android Versionv14
Build QualityGood
Thickness7.1 mm (Slim)
Weight189 g (Light)
Fingerprint SensorSide Fingerprint Sensor
DisplayDetails
Size6.9 inch, LTPO AMOLED Screen
Resolution1080 x 2640 pixels
Pixel Density413 ppi
TypeFoldable, Dual Display with Dolby Vision, 165Hz, HDR10+, 3000 nits (peak)
ProtectionGorilla Glass Victus
Refresh Rate165 Hz
StylePunch Hole Display
CameraDetails
Rear Camera50 MP + 50 MP Dual Rear Camera with OIS
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera32 MP
TechnicalDetails
ChipsetQualcomm Snapdragon 8s Gen3
Processor3 GHz, Octa Core Processor
RAM8 GB
Inbuilt Memory256 GB
Memory CardNot Supported
ConnectivityDetails
Network4G, 5G, VoLTE
Wireless ConnectivityBluetooth v5.4, WiFi, NFC
PortsUSB-C v2.0
BatteryDetails
Capacity4000 mAh
Fast Charging45W
Wireless Charging15W
Reverse Charging5W
ExtraDetails
FM RadioNo
Headphone JackNo 3.5mm Headphone Jac

Moto Razr 50 Ultra Display

Moto Razr 50 Ultra Display
Moto Razr 50 Ultra Display

एक फ़ोन में अच्छे डिस्प्ले का होना बोहोत ज़रूरी होता है। इस फ़ोन में यूजर को 6.9 inch का LTPO AMOLED Screen मिलता है। इस फ़ोन में 1080 x 2640 pixels रेसोलुशन और 165 Hz का रिफ्रेश रेट है। यह फ़ोन पूरी तरह से फोल्डेबल है और इसमें Dual Display का भी ऑप्शन मिलता है।

Moto Razr 50 Ultra Battery

एक फ़ोन में अच्छे बैटरी का भी होना बोहोत ज़रूरी होता है। इसीलिए Motorola ने अपने यूजर के लिए इस स्मार्टफोन में 4000 mAh Battery और 45W का Fast Charging जैसे features दिए है, जो फ़ोन को कुछ ही समय में फुल चार्ज कर देता है। इस फ़ोन में 15W का wireless Charging का भी ऑप्शन मिलता है।

Moto Razr 50 Ultra Camera

Moto Razr 50 Ultra Camera

कैमरा की बात करे तो इस फ़ोन में को 50 MP + 50 MP Dual Rear Camera मिलता है और 32 MP Front Camera इस फ़ोन में दिया गया है। इसके साथ 4K @ 30 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग भी इस फ़ोन में हैं।

Moto Razr 50 Ultra Ram & Storage

यूजर के अच्छे मेमोरीज को सेव करने के लिए इस फ़ोन में 256GB का इनबिल्ट मेमोरी और 8GB का राम दिया गया है। अच्छे परफॉर्मेंस के लिए इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen chipset और 3 GHz, Octa Core Processor दिया गया है।

Moto Razr 50 Ultra Price In India:

Motorola के द्वारा लांच होने वाले इस flagship smartphone में 6.9 inch Diaplay,50 MP + 50 MP Dual Rear Camera और 5G जैसे कई सारे फीचर्स मिल रा यह है। ऐसे में अगर इस फ़ोन के प्राइस की बात करे तो कंपनी ने यह फ़ोन इंडिया में ₹89,990 में लांच करने जा रहा है।

Read More:

https://khabartrunk.com

Moto Razr 50 Ultra Launch Date In India:

अगर कोई स्मार्टफोन अच्छे फीचर्स के साथ लांच होता है तो यूजर को काफी वेट करना परता है। मिली जानकारी के हिसाब से Motorola Razr 50 Ultra इंडिया में 4 जुलाई 2024 को लांच होने जा रहा है।

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment