Moto G75: मिली जानकारी के हिसाब से Motorola ने अपना एक नया स्मार्टफोनर Moto G75 को लांच कर दिया है, जो दुनिया का सबसे पहिला स्मार्टफोन है जिसमे Snapdragon 6 Gen 3 Processor देखने को मिलेगा। इसके अलावा Motorola ने इस फ़ोन के पुरे Design और Specifications के साथ एक Product Page अपने European Website पे होस्ट किया है। जो निचे डिटेल में दिया गया है।
फ़ोन का डिज़ाइन
Moto G75 में Flat Display और Flat Edges देखने को मिलेंगे, इसके अलावा Polycarbonate Chassis और Boxy Design भी इस फ़ोन में दिया गया है। और फ्रंट में Gorilla Glass 5 Protection भी इस फ़ोन में है। बात करे इस फ़ोन के कलर्स की तो यह फ़ोन Succulent Green (Vegan Leather), Charcoal Grey (Matte) और Aqua Blue वैरिएंट्स में देखने को मिलेंगे।
Moto G75 specifications:
IP68 Rating, Android 14 और MIL-STD-810H Military-Grade Certification के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो निचे डिटेल में दिया गया है।
Camera
Moto G75 में पीछे की तरफ 50MP Sony LYTIA 600 Sensor देखने को मिलेगा OIS के साथ। और साथ में 8MP 118.6° FOV Ultrawide Camera और एक Flicker Sensor भी इस फ़ोन में दिया गया है। बात करे सेल्फी कैमरा की तो इस फ़ोन में 16MP Selfie Shooter देखने को मिलेगा।
Display
Display की बात करे तो इस फ़ोन में 6.78-inch FHD+ LCD Screen दिया गया है, इसके अलावा 1,000 nits तक High Brightness Mode, 387 ppi Pixel Density, 8-bit Colour Depth, 120Hz Refresh Rate, 240Hz Touch Sampling Rate और Water Touch फीचर इस फ़ोन में देखने को मिलेगा।
Battery
Battery की बात करे तो इस फ़ोन में 5,000mAh Battery दिया गया है 30W TurboPower Wired Charging के साथ। और इस फ़ोन में 15W Wireless Charging भी सपोर्ट करता है।
Performance
यह दुनिया का पहिला फ़ोन है जिसमे Snapdragon 6 Gen 3 Chipset दिया गया है। इसके अलावा इस फ़ोन में 8 GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS 2.2 Storage देखने को मिलेगा। और साथ में 8GB तक Virtual RAM और Hybrid SIM Slot इस फ़ोन में दिया गया है।
Software
Software की बात करे तो इस फ़ोन में Android 14, 5 साल के OS Upgrade और 6 सालके Security Update दिया गया है।
Moto G75 की कीमत
मिली जानकारी के हिसाब से Moto G75 Europe में CZK 8,999 यानि लगवग ₹33,317.14 की कीमत में मिलने वाला है, और यह फ़ोन वह पर 05 नवंबर को सेल के लिए अवेलेबल होगा। लेकिन इस फ़ोन के इंडिया में लांच होने की कोई भी जानकारी अभी तक नहीं मिली है।