Lava Agni 3 5G Price, Specifications & Price In India: Dual Display के साथ लांच होने जा रहा है Lava का यह 5G स्मार्टफोन

Lava Agni 3 5G Launch Date In India को लेकर कुछ खबरे सामने आ रही है, Lava की तरफ से Lava Agni Series का एक Dual AMOLED Display वाला 5G स्मार्टफोन Lava Agni 3 5G बोहोत ही जल्द इंडिया में लांच होने जा रहा है। कंपनी ने दावा किया है यह स्मार्टफोन इंडिया का पहिला स्मार्टफोन है जिसके Front और Back में AMOLED स्क्रीन देखने को मिलेगा।

इसके अलावा MediaTek Dimensity 7300X octa-core processor और 50MP Sony IMX766 OIS sensor जैसे कई सारे फीचर्स इस फ़ोन में देखने को मिलेंगे। ऐसे में कोई अगर इस स्मार्टफोन को लेने की सोच रहा है तो उसे एक बार Lava Agni 3 5G Specifications और Lava Agni 3 5G Price In India के बारे में जानकारी ले लेना चाहिएः। जो निचे डिटेल मे दिया गया है।

Lava Agni 3 5G Specifications:

Android v14 और In Display Fingerprint Sensor के साथ लांच होने वाले इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300X Processor के अलावा 50MP Sony IMX766 OIS sensor और 5000 mAh Battery जैसे फीचर्स दिए गए है, ऐसे में कोई अगर Lava Agni 3 5G को लेने की सोच रहा है तो उसे एक बार Lava Agni 3 5G Specifications और इसके Price के बारे में जान लेना चाहिएः।

FeatureDescription
General
Android v14Good
Thickness8.8 mm (Thick)
Weight212 g (Heavy)
In Display Fingerprint SensorYes
Display
Size6.78 inch, AMOLED Screen (Large)
Resolution1200 x 2652 pixels (Good)
Pixel Density429 ppi (Good)
Brightness & SupportDual Display with 1200nits Brightness, Widevine L1, HDR, NTSC>=100%
Glass ProtectionCorning Gorilla Glass 5
Refresh Rate120 Hz
Display TypePunch Hole Display
Camera
Rear Camera50 MP + 8 MP + 8 MP Triple Rear Camera with OIS (Average)
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera16 MP (Average)
Sensor TypeSony Quad-Bayer Sensor
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 7300X
Processor2.5 GHz, Octa Core (Fast)
RAM8 GB + 8 GB Virtual RAM (Average)
Inbuilt Memory128 GB (Average)
Memory CardNot Supported
Connectivity
Networks4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetoothv5.4
WiFiYes
USB TypeUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh (Average)
Charging Speed66W Fast Charging
Extra
FM RadioNo
3.5mm Headphone JackNo

Lava Agni 3 5G Display

Display की बात करे तो इस फ़ोन में 6.78 inch 1.5K display देखने को मिलेगा जो एक 3D Curved AMOLED डिस्प्ले है, और साथ में 1200nits brightness और 120Hz refresh rate इस फ़ोन में दिया गया है।

Lava Agni 3 5G Display

इसके अलावा इस फ़ोन के back panel में 1.74-inch secondary screen दिया गया है जो एक 2D AMOLED display है, जिसमे 336 x 480 pixel resolution होने वाला है। यह डिस्प्ले rear camera से selfie लेने के लिए, music control, stop watch, fitness tracker के लिए उपयोग किया जा सकता है, इस डिस्प्ले से calls और messages का जवाब भी दिया जा सकता है।

Also Read: https://khabartrunk.com/infinix-zero-flip-2/

Lava Agni 3 5G Camera

Lava Agni 3 5G में पीछे की तरफ LED flash के साथ 50MP Sony IMX766 OIS sensor दिया गया है, इसके अलावा 8MP Ultrawide lens और 8MP Telephoto lens भी इस फ़ोन में होने वाले है। और यह भी बताया जा रहा है इस Camera में 4K@30fps video recording, EIS support और 3X Optical Zoom जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। बात करे फ्रंट कैमरा की तो इस फ़ोन में 16MP Samsung Sensor दिया गया है।

Lava Agni 3 5G Processor

Lava के इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300X octa-core processor दिया गया है, जो एक 4 nanometer fabrications पर बना CPU है, इसके अलावा Gaming के लिए एक Large Vapour Chamber Cooling technology भी इस फ़ोन में दिया गया है।

Lava Agni 3 5G Ram & Storage

Lava Agni 3 5G में 8GB LPDDR5 RAM दिया गया है 8GB Extended RAM technology के साथ, इसके अलावा यह फ़ोन 128GB और 256GB ( UFS 3.1 storage) वैरिएंट में लांच होने जा रहा है

Lava Agni 3 5G Battery

बताया जा रहा है इस फ़ोन में 5,000 mAh battery दिया गया है, कंपनी ने दावा किया है फुल चार्ज होने पर यह फ़ोन 360 घंटे यानि 15 दिन तक Battery backup दे सकता है। इसके अलावा इस फ़ोन में 66W fast charging भी दिया गया है जो 19 मिनट में 50% फ़ोन को चार्ज कर सकता है, और 0-100% केवल 53 मिनट में।

Lava Agni 3 5G Launch Date & Price In India

VariantPrice
8GB RAM + 128GB Storage (without charger)₹20,999
8GB RAM + 128GB Storage (with charger)₹22,999
8GB RAM + 256GB Storage₹24,999

smartprix के रिपोर्ट के अनुसार Lava Agni 3 तीन वरिणत में देखने को मिलेगा, इस फ़ोन का बेस वैरिएंट 8GB RAM + 128GB Storage (without charger) ₹20,999 की कीमत में, दूसरा वाला वैरिएंट 8GB RAM + 128GB Storage(with charger) ₹22,999 की कीमत में और तीसरा वाला वैरिएंट 8GB RAM + 256GB Storage ₹24,999 की कीमत में लांच होने जा रहा है। और यह फ़ोन 09 अक्टूबर से Amazon पे sale के लिए अवेलेबल होगा। और यह फ़ोन Heather Glass और Pristine Glass यह दो कलर में देखने को मिलेगा।

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment