मिली जानकारी के हिसाब से Lava Agni 3 बोहोत ही जल्द इंडिया में लांच होने जा रहा है, बताया जा रहा है यह स्मार्टफोन इंडिया में 04 अक्टूबर को लांच होगा। इसके अलावा इस फोन के Specifications के बारे में कुछ जानकारी Brand की तरफ से इंटरनेट पे Share किया गया है, बताया जा रहा है Lava के इस स्मार्टफोन में Dual AMOLED Display दिया गया है। इस फ़ोन और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो निचे डिटेल में दिया गया है।
Lava Agni 3 Specifications (Confirmed)
मिली जानकारी के हिसाब से इस फोन में MediaTek Dimensity 7300X Chipset देखने को मिलेगा, इसके अलावा इस फ़ोन के Side में Customisable Action Button भी दिया गया है। Display की बात करे तो Lava Agni 3 में 1.5K Curved AMOLED Display देखने को मिलेगा 120Hz Refresh Rate के साथ। इसके अलावा इस फोन के पीछे की तरफ Camera Module के Side में एक Secondary Display (1.74-inch AMOLED Screen ) भी दिया गया है।
Camera की बात करे तो इस फ़ोन में पीछे की तरफ Triple Camera Setup देखने को मिलेगा, जिसमे Primary Sensor होगा 50MP (OIS) का। इसके अलावा इस फ़ोन में एक Telephoto Lens भी होने वाला है।
Lava Agni 3 Price In India
Lava Mobiles द्वारा X पे Share किये गए Teaser से यह पता चला है यह फ़ोन इंडिया में ₹30,000 के अंदर देखने को मिलेगा, और यह फ़ोन Amazon पे Sale के लिए Available होगा।