MediaTek Dimensity 9300+ Chipset और VC Vapour Cooling जैसे कई सारे फीचर्स के साथ लांच हो चूका है iQOO Z9 Turbo+

iQOO Z9 Turbo+: मिली जानकारी के हिसाब से iQOO Z9 Series का एक नया स्मार्टफोन iQOO Z9 Turbo+ हालही में China में लांच हो चूका है। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है यह फ़ोन सिर्फ China में ही लांच किया गया है और यह फ़ोन वही तक ही सीमित रहेगा। इस स्मार्टफोन के Specification और Price भी इंटरनेट पे लीक हो चुके है, जैसे MediaTek Dimensity 9300+ Chipset, 50MP Sony LYT600 Primary Camera और VC vapour Cooling जैसे फीचर्स इस फ़ोन में देखने को मिलेंगे। और इस फ़ोन की कीमत चीन में RMB 2299 यानि ₹27,400 के आसपास होने वाला है। आज हम इस आर्टिकल में इस फ़ोन से जुड़ी साडी जानकारी देने वाले है।

iQOO Z9 Turbo+ Specifications:

Android 14 और IP65 Rating के साथ लांच होने वाले इस स्मार्टफोन में और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो निचे डिटेल में दिया गया है।

Camera

Camera की बात करे तो इस फ़ोन में पीछे की तरफ 50MP Sony LYT600 Primary Camera दिया गया है, और साथ में 8MP Secondary Sensor भी। बात करे फ्रंट कैमरा की तो इस फ़ोन में 16MP Front Camera देखने को मिलेगा।

Display

iQOO Z9 Turbo+ में 6.78-inch FHD+ AMOLED Display देखने को मिलेगा 2800 X 1260 Pixels Resolution, 4500nits peak HDR Brightness और 20:9 Aspect Ratio के साथ। इसके अलावा इस फ़ोन में 93.42 Percent Screen To Body Ratio, P3 Wide Colour Gamut, SGS Low Blue Light और Low Flicker Certification और Anti-Fatigue Brightness Adjustment 2.0 दिया गया है। बात करे रिफ्रेश रेट की तो इस फ़ोन में 144Hz Refresh Rate देखने को मिलेगा।

Performance

Performance की बात करे तो इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 9300+ Chipset दिया गया है। और साथ में Graphics के लिए Immortalis G720 GPU और अच्छे गेमिंग के लिए एक Self Developed Q1 Chipset भी इस फ़ोन में देखने को मिलेगा।

Battery & Other Specification

iQOO Z9 Turbo+ में 6,400mAh Battery दिया गया है, और यह फ़ोन 80W Fast Charging को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस फ़ोन में 6K VC Cooling, IP65 Rating, In Display Fingerprint Sensor, Mobile Ray Tracing, X-axis Linear Motor और NFC जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

iQOO Z9 Turbo+ Price

iQOO Z9 Turbo+ का बेस वैरिएंट 12GB + 256GB की कीमत RMB 2299 (₹27,400), 12GB + 512GB वैरिएंट RMB 2599 (₹31,000), 16GB + 256GB वैरिएंट RMB 2499 (₹29,800) और 16GB + 512GB वैरिएंट RMB 2899 (₹34,600) के आसपास देखने को मिलेगा।

कलर्स की बात करे तो यह फ़ोन Dark at Night, Starlight White और Moonshadow Titanium कलर्स में देखने को मिलेगा।

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment