3C और MIIT Certification Sites पे लिस्ट हो चूका है iQOO 13, जिसमे देखने को मिलेंगे Snapdragon 8 Gen 4 Chipset जैसे कई सारे फीचर्स

iQOO 13: iQOO अपना Flagship स्मार्टफोन iQOO 13 को बोहोत ही जल्द China में लांच करने जा रहा है, बताया जा रहा है यह स्मार्टफोन 3C और MIIT Certification साइट्स पे लिस्ट हो चुके है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 100W Wired Fast Charging और और Snapdragon 8 Gen 4 Chipset जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। iQOO 13 से जुड़ी साड़ी जानकारी निचे डिटेल में दिया गया है।

Certification Site से मिली जानकारी

iQOO का यह Flagship स्मार्टफोन मॉडल नंबर V2408A के साथ 3C Certification Site पे लिस्ट हो चूका है, जिससे यह पता चलता है इस स्मार्टफोन में 100W Wired Fast Charging सपोर्ट करेगा। इसके अलावा यह फ़ोन वही मॉडल नंबर के साथ MIIT Certification Site पे भी Spot किया गया है, जहाँपर बताया गया है इस Flagship स्मार्टफोन में Android 14 के साथ Dual SIM और 5G Support दिया गया है।

QOO 13 specifications (Expected)

Display

Display की बात करे तो iQOO 13 में 6.7 Inch 2K AMOLED Display दिया गया है 144Hz Refresh Rate और BOE-Made Panel के साथ।

Camera

iQOO 13 में 50MP Sony IMX921 Main Camera देखने को मिलेगा, इसके अलावा 50MP Samsung ISOCELL JN1 Ultrawide Lens और 50MP Sony IMX826 Telephoto Lens भी इस फ़ोन में दिया गया है।

Performance & Battery

परफॉर्मेंस की बात करें तो इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट देखने को मिलेगा और इस फोन में 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज है। इसके अलावा इस फ़ोन में 6,150mAh Battery हो सकता है 100W Fast Charging Support के साथ।

FeatureiQOO 13 Specifications
Display6.7-inch 2K AMOLED, 144Hz refresh rate (BOE-made panel)
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 4
RAMUp to 16GB
StorageUp to 512GB internal storage
Main Camera50MP Sony IMX921
Ultrawide Camera50MP Samsung ISOCELL JN1
Telephoto Camera50MP Sony IMX826 (2x Zoom)
Battery6,150mAh (upgraded from 5,000mAh in iQOO 12)
Charging100W fast charging support
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment