Infinix Zero Flip: Infinix का पहला Flip स्मार्टफोन Infinix Zero Flip बोहोत जल्द इंडिया में लांच होने जा रहा है, यह स्मार्टफोन पिछले महीना Globally लांच हूआ है। लेकिन अब Infinix Zero Flip Launch Date In India और Infinix Zero Flip Price In India के बारे में पूरी जानकारी Infinix के तरफ से Share किया गया है। इसके अलावा इस फ़ोन में 3.64-Inch Cover Display और MediaTek Dimensity 8020 processor जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो नीचे डिटेल में दीया गया है।
Infinix Zero Flip Design:
Infinix का यह पहिला Flip फ़ोन है जिसका hinge design यूजर को एक अच्छा experience देता है, और यह फ़ोन 400,000 बार तक fold हो सकता है।
Infinix Zero Flip Specifications:
Android 14 और 70W fast charging के साथ लांच होने वाले इस Flip फ़ोन में MediaTek Dimensity 8020 processor के अलावा 50MP Samsung GN5 primary Camera जैसे और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। ऐसे में कोई अगर इस फ़ोन को लेने की सोच रहा है तो उस एक बार Infinix Zero Flip Specifications और इसके Price के बारे में पूरी जानकारी ले लेना चाहिये, जो नीचे डिटेल में दीया गया है।
Camera
Camera की बात करे तो इस फ़ोन में 50MP Samsung GN5 primary Camera और 50MP ultra-wide camera दिया गया है OIS के साथ। बात करे Front कैमरा की तो इस फ़ोन में 50MP Samsung JN1 front Camera देखने को मिलेगा autofocus के साथ।
Display
Infinix Zero Flip में 6.9-inch FHD+ LTPO AMOLED primary display देखने को मिलेगा 1400 nits peak brightness और 120Hz refresh rate के साथ। इसके अलावा इस फ़ोन के फ्रंट में 3.64-inch AMOLED display देखने को मिलेगा, जिसमे 1100 nits peak brightness, 120Hz refresh rate और Gorilla Glass Victus 2 protection होने वाला है।
Battery & Processor
बताया जा रहा है Infinix के इस Flip फ़ोन में 4,720mAh battery दिया गया है 70W fast charging के साथ।इसके अलावा इस फ़ोन में 10W wired reverse charging भी दिया गया है। बात करे Processor की तो इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 8020 processor होने वाला है।
Ram & Storage
91mobiles के रिपोर्ट के अनुसार इस Flip में 8GB RAM और 512GB UFS 3.1 storage देखने को मिलेगा।
Others Specifications
Infinix के इस फ़ोन में इन सब फीचर्स के अलावा JBL dual speakers, Bluetooth 5.4 Dual SIM 5G, 4G और side-mounted fingerprint sensor जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Read More:
https://khabartrunk.com/realme-gt-7-pro/
Infinix Zero Flip Price & Launch Date In India
Infinix के द्वारा रिलीज़ किये गए teaser से हमे यह पता चला है Infinix Zero Flip 5G 17 अक्टूबर को इंडिया में लांच होने जा रहा है। बात करे इस फ़ोन के Price की तो यह फ़ोन Global मार्किट में ₹50,100 में मिल रहा है। लेकिन इंडिया में इस फ़ोन की कीमत कम होने की उम्मीद है।