Infinix AI जैसे कई सारे धमाकेदार फीचर्स के साथ लांच हो चूका है Infinix Zero 40 5G

Infinix की तरफ से एक 5G स्मार्टफोन Infinix Zero 40 5G बुधबार को इंडिया में लांच हो चूका है, बताया जा रहा है यह स्मार्टफोन इस सप्ताह के आखिर में इंडिया में सेल के लिए अवेलेबल होगा। इस फ़ोन के Specifications के बारे में भी जानकारी इंटरनेट पे लीक हो चुके है, जैसे MediaTek Dimensity 8200 Ultimate Chipset और 108MP Primary Sensor इस फ़ोन में देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इस फ़ोन में Infinix AI फीचर्स भी दिया गया है।

Infinix Zero 40 5G Specifications

Android 14 और Corning Gorilla Glass 5 Protection के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन में और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो निचे डिटेल में दिया गया है।

AI Features

Infinix के इस फ़ोन में AI Cutout और AI Eraser जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे, यह फ़ोन Infinix पहिला फ़ोन है जिसमे Infinix AI फीचर दिया गया है।

Camera

Infinix Zero 40 5G Camera
Infinix Zero 40 5G Camera

Camera की बात करे तो इस फ़ोन में पीछे की तरफ 108MP Primary Sensor दिया गया है OIS के साथ। और साथ में 50MP Ultra Wide Shooter और 2MP Depth Sensor इस फ़ोन में देखने को मिलेगा। बात करे फ्रंट कैमरा की तो इस फ़ोन के फ्रंट में 50MP Sensor दिया गया है, इसके अलावा फ्रंट और रियर कैमरा से 4K Video Recording की जा सकती है 60 FPS पर।

Display

इस फ़ोन में 6.78 Inch Curved AMOLED Screen देखने को मिलेगा जिसमे Full HD+ Resolution, 1,080 x 2,436 Pixels और 144Hz Refresh Rate दिया गया है। इसके अलावा 1,300 Nits Peak Brightness और Corning Gorilla Glass 5 Protection इस फ़ोन में है।

Battery & Connectivity

बताया जा रहा है इस फ़ोन में 5,000mAh देखने को मिलेगा और साथ में 45W Wired Charging और 20W Wireless Fast Charging यह फ़ोन सपोर्ट करेगा। Connectivity की बात करे तो इस फ़ोन में Wi-Fi 6E, NFC, GPS, Bluetooth, USB Type-C Port और Dual Nano SIM Support दिया गया है। साथ में IP54 Rating और GoPro Mode जैसे फीचर्स इस फ़ोन में देखने को मिलेंगे।

Performance

Performance की बात करे तो इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 8200 Ultimate Chipset देखने को मिलेगा 12GB LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 3.1 Storage के साथ।

Infinix Zero 40 5G Price in India

Infinix Zero 40 5G का बेस वेरिएंट 12GB + 256GB ₹27,999 में और दूसरा वाला वेरिएंट 12GB + 512GB ₹30,000 की कीमत में Moving Titanium, Rock Black और Violet Garden यह तीन कलर में इंडिया में देखने को मिलेगा। और यह फ़ोन 21 सितम्बर 7PM से Flipkart पे सेल के लिए अवेलेबल होगा।

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment