Infinix ने अपना पहिला Tablet Infinix Xpad शुक्रवार को इंडिया में लांच कर दिया है, इस टेबलेट में काफी कम कीमत में 11-Inch Full-HD+ Display जैसे कई सारे अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे। आज हम इस आर्टिकल में Infinix Xpad से जुड़ी साड़ी जानकारी देने वाले है।
Infinix Xpad Specifications:
Android 14, Wi-Fi और 4G LTE के साथ लांच होने वाले इस टेबलेटमें और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो निचे डिटेल में दिया गया है।
Display & Camera
Display की बात करे तो इस टेबलेट में 11 Inch Full HD+ (1,200 x 1,920 pixels) IPS LCD स्क्रीन दिया गया है। इसके अलावा 90Hz Refresh rate और 180Hz Touch Sampling Rate इस टेबलेट में देखने को मिलेगा। इसके अलावा LED Flash के साथ 8MP Rear Camera Sensor और फ्रंट में भी Flash के साथ 8MP Camera Sensor इस टेबलेट में दिया गया है।
Performance & Battery
Infinix Xpad में MediaTek Helio G99 Chipset देखने को मिलेगा ARM Mali G57 MC2 GPU के साथ,, इसके अलावा LPDDR4X RAM और EMMC Storage इस टेबलेट में दिया गया है। और साथ में MicroSD Card Slot भी इस टेबलेट में दिया गया है जिसमे 1TB तक Storage Expend किया जा सकता है। Battery की बात करे तो इस टेबलेट में 7,000mAh Battery दिया गया है 18W Wired Charging के साथ।
Connectivity
इस टेबलेट में 4G LTE, Wi-FI, Bluetooth,OTG ,3.5mm Audio Jack और USB Type-C Port दिया गया है।
Infinix Xpad Price & Availability
Infinix द्वारा लांच होने वाले Infinix Xpad Titan Gold, Steller Grey, और Frost Blue यह तीन कलर वेरिएंट में देखने को मिलेगा। इसके अलावा यह टेबलेट 26 सितम्बर 2024 को Flipkart पे 12PM से Sale के लिया अवेलेबल होगा।