Huawei Mate XT: Huawei Global की तरफ से X में एक प्रोमो इमेज शेयर किया गया है जिससे यह पता चलता है Huawei लांच करने जा रहा है एक Tri Folding स्मार्टफोन। इसके अलावा कंपनी ने Youtube में एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है जिसमे इस फ़ोन के Design, Detailing और Technology Achievements के बारे में बताया गया है। इस फ़ोन के बारे में बाकि डिटेल्स निचे इस आर्टिकल में दिया गया है।
कब होगा लांच ?
कुछ वेबसाइट के रिपोर्ट के अनुसार Huawei Mate XT सितम्बर महीने के 20 तारीख से China के Stores में दिखाई देने वाला है। लेकिन इस फ़ोन के Globally लांच के बारे में कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी है, इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है यह फ़ोन स्थानीय धरती तक ही सिमित रहेगा।
इस फ़ोन के फीचर्स
Huawei की तरफ से लांच होने वाले यह Tri Folding स्मार्टफोन एक अनोखा फ़ोन होने वाला है। जानिए क्या क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे इस फ़ोन में।
Display
बताया जा रहा है यह फ़ोन फोल्ड होने पर 6.4 Inch Screen, 7.9-Inch 2K Resolution वाला Dual Display और 3K Resolution 10.2 Inch Tablet Screen के साथ देखने को मिलेगा।
Camera
Camera की बात करे तो इस फ़ोन में 50MP Primary Camera (OIS), 12MP Ultra Wide Angle Lens और 12MP Periscope Telephoto Sensor 5.5x Zoom और OIS के साथ देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इस फ़ोन में 8MP का Selfie Camera भी दिया गया है।
Battery
इस फोल्डेबल फ़ोन में 5600 mAh Battery दिया गया है, जिसमे 66W Wired Charging और 50W Wireless Charging देखने को मिलता है।
Connectivity
Connectivity की बात करे तो इस स्मार्टफोन में Dual 4G VoLTE, Wi-Fi, 5G SA/NSA, Bluetooth 5.2 LE, GPS, NavIC, NFC और USB 3.1 Type C जैसे फीचर्स दिया गया है।
Price In China
Huawei Mate XT China में 20 सितम्बर से सेल के लिए अवेलेबल होगा, इसके अलावा इस फ़ोन की कीमत China में ₹2,36,200 से शुरू होगा और यह फ़ोन अभी के टाइम Pre Order पे अवेलेबल है।