Honor 200 Lite 5G गुरुवार को इंडिया में लांच हो चूका है, इसके साथ ही इस फ़ोन के Specifications के बारे में भी जानकारी इंटरनेट पे देखने को मिल रहा है। जैसे 108MP Primary Sensor, MediaTek Dimensity 6080 Chipset और 6.7 Inch Display जैसे फीचर्स इस फ़ोन में देखने को मिलेंगे, इसके अलावा इस फ़ोन में AI Features भी दिया गया है। आज हम इस आर्टिकल में इस फ़ोन से जुड़ी साड़ी जानकारी देने वाली है।
Honor 200 Lite 5G Specifications:
Android 14 Based MagicOS 8.0 और Side Mounted Fingerprint Sensor के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। जो निचे डिटेल में दिया गया है।
Camera
Camera की बात करे तो इस फ़ोन में पीछे की तरफ 108MP Primary Sensor देखने को मिलेगा OIS के साथ। साथ में 5MP Depth Sensor और 2MP Macro Sensor इस फ़ोन में होने वाले है। बात करे सेल्फी कैमरा की तो इस फ़ोन में 50MP Selfie Camera देखने को मिलेगा।
AI Features
सुनने में आया है इस फोन में MagicLM, Magic Portal, Magic Lock Screen, Parallel Spaces और Magic Capsule जैसे AI Features देखने को मिलेंगे
Display
इस फ़ोन में 6.7-inch full-HD+ AMOLED Screen दिया गया है और साथ में 2,412 x 1,080 pixels, 2,000nits Peak Brightness और 3,240Hz PWM Dimming Rate इस फ़ोन में देखने को मिलेंगे।
Battery & Connectivity
200 Lite 5G में 4,500mAh Battery दिया गया है और 35W Wired Fast Charging यह फ़ोन सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस फ़ोन में कई सारे Connectivity Options दिया गया है, जैसे Bluetooth 5.1, OTG, USB Type-C Port, 5G, 4G LTE और Wi-Fi.
Performance
Performance की बात करे तो इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6080 Chipset देखने को मिलेगा 8GB of RAM और 256GB Storage के साथ। इसके अलावा 8GB Virtually RAM भी इस फ़ोन में दिया गया है।
Price & How To Buy
मिली जानकारी के हिसाब से Honor 200 Lite 5G इंडिया में 8GB + 256GB Varient ₹17,999 में 27 सितम्बर को 12AM से Amazon, Honor Website और Mainline Stores में सेल के लिए अवेलेबल होगा। और यह फ़ोन Cyan Lake, Midnight Black, और Starry Blue यह तीन कलर्स में देखने को मिलेगा।
Here is the two-column table based on the new specs:
Specification | Details |
---|---|
Display | 6.70-inch |
Front Camera | 50-megapixel |
Rear Camera | 108-megapixel + 5-megapixel + 2-megapixel |
RAM | 8GB |
Storage | 256GB |
Battery Capacity | 4500mAh |
OS | Android 14 |
Resolution | 2412×1080 pixels |