Honor 200 Lite Launch Date In india: 108MP कैमरा सेटअप और कई सारे कलर्स में लांच होने जा रहा है Honor का यह 5G स्मार्टफोन

Honor की तरफ से एक पॉवरफुल स्मार्टफोन Honor 200 Lite बोहोत ही जल्द लांच होने जा रहा है, बताया जा रहा है यह स्मार्टफोन इंडिया में 19 सितम्बर को लांच होगा 108MP कैमरा सेटअप के साथ। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इस फ़ोन के लगवग सारे स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो चुके है, जो निचे डिटेल में दिया गया है।

Honor 200 Lite Design

Honor ने इस फ़ोन के Promotional Images में इस फ़ोन के Design के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। इसके अलावा यह फ़ोन Starry Blue, Cyan Lake और Midnight Black यह तीन कलर वेरिएंट में लांच होने जा रहा है।

Honor 200 Lite Design Specifications

Android 14 ,Side Fingerprint Sensor और 5G के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन में कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Camera

Camera की बात करे तो इस फ़ोन में पीछे की तरफ 108 MP मैं सेंसर दिया गया है, और साथ में 5MP और 2MP Camera भी इस फ़ोन में होने वाले है। बात करे सेल्फी कैमरा की तो इस फ़ोन में 50MP Selfie Camera देखने को मिलेगा।

Display

बताया जा रहा है इस फ़ोन में 6.7 Inches Amoled Screen दिया गया है जिसमे 1080×2412 Pixels Full Hd Plus Resolution और 394 ppi देखने को मिलेगा। और यह डिस्प्ले एक Punch Hole Display होने वाला है।

Battery

Battery की बात करे तो इस फ़ोन में 4500 mAh Li-Polymer Battery देखने को मिलेगा जिसमे 35W Wired Charging का सपोर्ट दिया गया है।

Performance

Honor द्वारा लांच होने वाले इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 Chipset दिया गया है, और इस फ़ोन में 12GB RAM और 256GB तक Internal Storage देखने को मिलेगा।

Honor 200 Lite Price & Launch Date In India

Honor 200 Lite इंडिया में 19 सितम्बर 12PM को लांच होने जा रहा है, और यह फ़ोन Honor के ऑफिसियल वेबसाइट और Amazon पे सेल के लिए अवेलेबल होगा। कंपनी ने इस फ़ोन के लांच के बारे में बताया है लेकिन इसके Price के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी है।

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment