Samsung Galaxy M35 5G Price, Specifications & Launch Date In India: 6000 mAh की बैटरी के साथ लांच होने जा रहा है samsung का यह 5G स्मार्टफोन

Samsung Galaxy M35 5G Launch Date In India को लेकर कुछ खबरे सामने आ रही है। बताया जा रहा है यह स्मार्टफोन इंडियन मार्किट में बोहोत ही जल्द लांच होने जा रहा है। ऐसे में लोग बेताब है जानने के लिए Samsung Galaxy M35 5G Specifications और Samsung Galaxy M35 5G Price In India के बारे में। इस फ़ोन के कई सारे फीचर्स इंटरनेट पे लीक हो चुके है,जैसे इसमें 50 MP + 8 MP + 2 MP कैमरा,6000 mAh बैटरी और 5G जैसे कई सारे फीचर्स इस स्मार्टफोन में दिया गया है।

Samsung Galaxy M35 5G Specifications

Android v14 और In Display Fingerprint Sensor के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन में और भी कई सारे फीचर्स दिए गए है। ऐसे में अगर कोई इस स्मार्टफोन को लेने की सोच रहा है तो उसे एकबार Samsung Galaxy M35 5G Specifications और इसके प्राइस के बारे में साडी जानकारी ले लेना चाहिए। इस फ़ोन में 6000 mAh बैटरी के साथ 13 MP फ्रंट कैमरा,25W फ़ास्ट चार्जिंग 2.4 GHz, Octa Core Processor जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। ऐसे और भी फीचर्स इस फ़ोन में है जो निचे डिटेल में दिया गया है।

FeatureDescription
General
Android Versionv14
Build QualityGood
Thickness9.1 mm (Thick)
Weight222 g (Heavy)
Fingerprint SensorIn Display
Display
Size6.6 inch, Super AMOLED Screen
QualityAverage
Resolution1080 x 2340 pixels (Poor)
Pixel Density390 ppi (Poor)
Brightness1000 nits (HBM)
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus Plus
Refresh Rate120 Hz
DesignPunch Hole Display
Camera
Rear Camera50 MP + 8 MP + 2 MP Triple Camera with OIS
Rear Camera QualityAverage
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera13 MP
Front Camera QualityAverage
Technical
ChipsetSamsung Exynos 1380
Processor2.4 GHz, Octa Core
Processor QualityAverage
RAM8 GB (Average)
Internal Storage256 GB (Large)
Expandable MemoryMemory Card (Hybrid), up to 1 TB
Connectivity
Networks4G, 5G, VoLTE
WirelessBluetooth v5.3, WiFi, NFC
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity6000 mAh (Large)
Charging25W Fast Charging
Extra
RadioNo FM Radio
Headphone JackNo 3.5mm Headphone Jack

Samsung Galaxy M35 5G Camera

Samsung Galaxy M35 5G Camera
Samsung Galaxy M35 5G Camera

अगर कोई कस्टमर कोई फ़ोन लेने जाता है तो वो सबसे पहिले उस फ़ोन के कैमरा को देखता है। Samsung कंपनी द्वारा लांच होने वाले इस फ़ोन में 50 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल रियर कैमरा और 13 MP फ्रंट कैमरा मिलने वाले है। और साथ में 4K @ 30 fps UHD Video Recording इस फ़ोन में दिया गया है।

Samsung Galaxy M35 5G Display

Samsung Galaxy M35 5G Display
Samsung Galaxy M35 5G Display

डिस्प्ले की बात करे तो इस फ़ोन में 6.6 inch सुपर अमोलेड डिस्प्ले,1080 x 2340 पिक्सेल्स ,1000 nits (HBM) इस फ़ोन के डिस्प्लै में मिलता है। और साथ में Corning Gorilla Glass Victus Plus और 120 Hz Refresh Rate इस फ़ोन में दिया गया है।

Samsung Galaxy M35 5G Battery

एक स्मार्टफोन में अच्छे बैटरी का भी होना बोहोत ज़रूरी होता है। इस फ़ोन के बैटरी की बात करे तो इसमें 6000 mAh की बैटरी मिलता है जो फ़ोन को लम्बे समय तक बैटरी बैकअप दे सकता है। साथ में इस फ़ोन में 25W फ़ास्ट चार्जिंग भी मिलता है।

Samsung Galaxy M35 5G Ram & Storage

यूजर के अच्छे मेमोरीज को सेव रखने के लिए और फ़ोन स्मूथ चले इसीलिए इस फ़ोन में 8 GB RAM और 256 GB Inbuilt Memory भी दिया गया है। प्रोसेसर की बात करे तो इसमें 2.4 GHz ओक्टा कोर प्रोसेसर और Samsung Exynos 1380 Chipset मिलता है।

Samsung Galaxy M35 5G Price In India

samsung के द्वारा लांच होने वाले इस स्मार्टफोन में 6.6 inch सुपर अमोलेड डिस्प्ले,50 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल रियर कैमरा, 2.4 GHz ओक्टा कोर प्रोसेसर जैसे कई सारे फीचर्स मिल रहे है। ऐसे में इस फ़ोन के कीमत की बात करे तो यह इंडियन मार्किट में ₹18,990 में amazon पे मिलेगा।

Read More: https://khabartrunk.com/new-moto-g85-5g/

Samsung Galaxy M35 5G Launch Date In India

जब कोई स्मार्टफोन अच्छे फीचर्स के साथ लांच होता है तो उसके लिए कस्टमर को काफी इन्तिज़ार करना परता है। Samsung Galaxy M35 5G की बात करे तो इसके फीचर्स और प्राइस के साथ इसके लांच डेट का बारे में जानकारी दिया गया है। मिली जानकारी के हिसाब से यह फ़ोन इंडिया में 17 जुलाई को रॉसेस होगा।

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1 thought on “Samsung Galaxy M35 5G Price, Specifications & Launch Date In India: 6000 mAh की बैटरी के साथ लांच होने जा रहा है samsung का यह 5G स्मार्टफोन”

Leave a Comment