08 अक्टूबर को लांच होने जा रहा है Tecno Spark 30C 5G, जिसमे देखने को मिलेंगे 48MP Sony Sensor और 120Hz Refresh Rate जैसे कई सारे फीचर्स

Tecno Spark 30C 5G: Tecno की तरफ से एक 5G स्मार्टफोन Tecno Spark 30C 5G 08 अक्टूबर को इंडिया में लांच होने जा रहा है। हलाकि यह फोन चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में पहिले ही लांच हो चूका है, लेकिन यह फ़ोन अब इंडिया में भी लांच होने जा रहा है। बताया जा रहा है Tecno Spark 30C 5G में 48MP Sony Sensor और 120Hz Refresh Rate जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। जो निचे डिटेल में दिया गया है।

  • मिली जानकारी के हिसाब से Tecno Spark 30C में 48MP Sony AI Camera देखने को मिल सकता है 120Hz Refresh Rate के साथ।
  • Teaser Image से पता चलता है इस फ़ोन में राउंडर कार्नर के साथ Boxy Chassis देखने को मिलेंगे, और यह फ़ोन Black और White कलर्स में में लांच होने वाले है।
  • इस फ़ोन में Selfie Snapper के लिए एक Punch Hole Cutout दिया गया है, इसके अलावा स्क्रीन के निचे बड़ा चीन भी देखने को मिलता है।
  • बैक पैनल के Top Left Corner में Square Camera Module दिया गया है Ring LED Light के साथ।

Tecno Spark 30C Specifications (Expected)

Tecno Spark 30C के Specifications के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी है, लेकिन यह फ़ोन Tecno के Global Website पे लिस्ट हो चूका है। जहाँपर इस फ़ोन के बारे में साड़ी जानकारी दी गयी है।

Camera & Display

इस फ़ोन के पीछे की तरफ 48MP Primary Camera देखने को मिलेगा, और फ्रंट में 8MP Shooter भी इस फ़ोन में दिया गया है। Display की बात करे तो इस फ़ोन में 6.67-Inch HD+ Display देखने को मिलेगा, इसके अलावा 120Hz Refresh Rate, 1600 X 720 Pixels Resolution और एक Punch-Hole Cutout भी इस फ़ोन में दिया गया है।

Performance & Battery

Performance की बात करे तो इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6300 Chipset दिया गया है, इसके अलावा 4GB RAM और 64GB/128GB Internal Storage इस फ़ोन में देखने को मिलेगा। और इस फ़ोन में 4GB Virtual RAM भी सपोर्ट करता है। Battery की बात करे तो इस फ़ोन में 5000mAh Battery दिया गया है 18W Fast Charging के साथ।

SpecificationDetails
ProcessorMediaTek Helio G81, 4 GB
Display6.67 inches (16.94 cm)
Rear Camera50 MP
Selfie Camera8 MP
Battery5000 mAh
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment