200MP telephoto lens के साथ लांच होने जा रहा है Xiaomi 15 Ultra, जानिए कब होगा लांच और क्या क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे इस फ़ोन में

Xiaomi 15 Ultra: मिली जानकारी के हिसाब से Xiaomi 15 Series ग्लोबल मार्किट में 23 अक्टूबर को लांच होने जा रहा है, जिसमे Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro मॉडल शामिल है। लेकिन सुनने में आया है Xiaomi 15 Series में Xiaomi 15 Ultra मॉडल भी होने वाला है जो अगले साल लांच होगा। और इस फोन को EEC Certification भी मिल चूका है, और यह भी बताया जा रहा है इस फ़ोन में 200MP Telephoto Lens और Snapdragon 8 Gen 4 Chipset जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

EEC certification 

कुछ वेबसाइट के रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi 15 Ultra मॉडल नंबर 25010PN30G के साथ EEC Certification Site पे देखा गया है। इसके अलावा यह फ़ोन मॉडल नंबर 25010PN30I के साथ IMEI डाटाबेस पे भी स्पॉट किया गया है, इसका मतलब इस फोन के इंडिया में भी लांच होने के उम्मीद है।

Specifications (expected)

मिली जानकारी के हिसाब से HyperOS 2.0 आधारित Android 15 के साथ यह फ़ोन लांच हो सकता है, बाकीके फीचर्स निचे डिटेल में दिया गया है

फ़ोन का डिज़ाइन

बताया जा रहा है Xiaomi 15 Ultra में Ceramic, Fiberglass और Leather फिनिश देखने को मिल सकता है, और यह फ़ोन Xiaomi 15 Series का सबसे महँगा फ़ोन होने वाला है।

Camera

Xiaomi 15 Ultra में Quad Camera Setup दिया गया, जिसमे 10x Optical Zoom के साथ 200MP Telephoto Lens देखने को मिलेगा। और Primary Camera के लिए एक बड़ा सेंसर इस फ़ोन में होने वाला है।

Display

Display की बात करे तो इस फ़ोन में 2K Micro Curved Display के साथ Ultrasonic In Display Fingerprint Sensor भी देखने को मिल सकता है।

Performance & Battery

Performance की बात करे तो इस फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 4 Chipset देखने को मिल सकता है 24GB तक RAM के साथ। इसके अलावा इस फ़ोन में 6,200mAh Battery दिया गया है, और इस फोन में Wireless Charging भी सपोर्ट करेगा।

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment