Vivo V40e: मिली जानकारी के हिसाब से Vivo V40e बुधबार को लांच हो चूका है, यह स्मार्टफोन Vivo V40 series का एक Affordable स्मार्टफोन है। जिसमे MediaTek Dimensity 7300 Chipset,5,500mAh Battery और 50MP Sony IMX882 Primary Sensor जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। आज हम इस आर्टिकल में इस स्मार्टफोन से जुड़ी साड़ी जानकारी देने वाले है।
फ़ोन का डिज़ाइन
रिपोर्ट के अनुसार Vivo V40e में Slim और Premium Design देखने को मिलेगा vertical Pill Shaped Camera Island के साथ। इसके अलावा इस फ़ोन में फोटो और नोटिफिकेशन के लिए Aura Light भी दिया गया है, और यह फ़ोन Royal Bronze और Mint Green कलर् में देखने को मिलेगा।
Vivo V40e specifications:
यह स्मार्टफोन V30e के एक Successor है जिसमे Android 14 और IP64 Rating के अलावा और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। जो निचे डिटेल में दिया गया है।
Camera
Vivo V40e में पीछे की तरफ 50MP Sony IMX882 Primary Sensor देखने को मिलेगा और साथ में 8MP Ultra-Wide Camera भी। बात करे Selfie Camera की तो इस फ़ोन में 50MP Ultra-Wide Camera दिया गया है।
Display
Vivo V40 Series के इस फ़ोन में 6.77-Inch 3D Curved AMOLED Display देखने को मिलेगा Full HD Plus Resolution और 120Hz Refresh Rate के साथ।
Battery
बताया जा रहा है इस स्मार्टफोन में 5,500mAh Battery दिया गया है और यह फ़ोन 80W Fast Charging को Support करेगा।
Performance
Performance की बात करे तो इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 7300 Chipset दिया गया है। इसके अलावा इस फ़ोन में LPDDR4X RAM और UFS 2.2 Storage देखने को मिलेगा।
Other features
इन सब Features के अलावा Vivo V40e में In-Display Fingerprint Sensor देखने को मिलेगा। इसके अलावा IP64 Rating, Dual Stereo Speakers बोर Aura Light इस फ़ोन में दिया गया है।
Price & Availability
Vivo V40e का बेस वैरिएंट 8GB+128GB ₹28,999 में, और दूसरा वाला वैरिएंट 8GB+256GB ₹30,999 की कीमत में देखने को मिलेगा। यह फ़ोन 2 अक्टूबर को Sale के लिए Available होगा, और Pre Booking बुधबार से Flipkart, Reliance Digital, Croma, Vivo के ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स में शुरू हो चुके है।