Samsung लांच करने जा रहा है Samsung Galaxy M55s को, लीक हो चुके है इस फ़ोन के Image और Specifications

Galaxy M55s: हालही में Samsung ने Samsung Galaxy M55 को इंडिया में लांच किया था, लेकिन बताया जा रहा है सैमसंग ने इस फ़ोन के एक वैरिएंट Samsung Galaxy M55s को इंडिया में लांच करने की सोच रहा है।Tipster Mukul Sharma ने अपने X पोस्ट में इस फ़ोन के Photos और Specifications के बारे में जानकारी दी है, और यह भी बताया जा रहा है इस फ़ोन की कीमत लगभग ₹20,000 के आसपास होने वाली है।

फ़ोन का Design

मिली जानकारी के हिसाब से Samsung Galaxy M55s में New Fusion Design दिया गया है, लीक हुए Photo से यह चलता है यह Three Part Design में देखने को मिलेगा। जिसमे एक होगा Matte Part, बीच वाला होगा Shining Part और आखिर में रहेगा Striped Part. यह भी बताया जा रहा है यह फ़ोन Coral Green और Thunder Black कलर में लांच होगा।

Samsung Galaxy M55s Specifications(Leak)

Display & Camera

Display की बात करे तो इस स्मार्टफोन में sAMOLED Display दिया गया है 120Hz Refresh Rate के साथ। बताया जा रहा है Samsung Galaxy M55s में पीछे की तरफ 50MP Primary Camera देखने को मिलेगा OIS के साथ। इसके अलावा इस फ़ोन में 8MP Ultra Wide Camera और साथ में 2MP Macro Camera दिया गया है। बात करे सेल्फी कैमरा की तो इस फ़ोन में 50MP Selfie Camera दिया गया है।

Battery & Performance

इस फ़ोन में 5,000mAh battery दिया गया है और यह भी पता चला है इस फ़ोन में 45W Fast Charging सपोर्ट करेगा। बात करे Performance की तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Processor देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस फ़ोन में 8GB RAM और 128GB Storage दिया गया है MicroSD Card Slot के साथ।

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment