Moto Edge 50 Neo: मोटोरोला ने लांच कर दिया है Moto Edge Series का एक नया स्मार्टफोन, बताया जा रहा है यह स्मार्टफोन इंडिया में 24 सितम्बर को Brand Website, Flipkart और Retail Stores में Sale के लिए अवेलेबल होगा। मिली जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन में 50MP Sony LYTIA-700C Sensor, IP68 Rating और 5 सालके OS अपडेट्स जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे वो भी 4 कलर वेरिएंट के साथ।
Moto Edge 50 Neo Specifications:
Android 14 और IP68 Rating के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन में और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो निचे डिटेल में दिया गया है।
Camera
Camera की बात करे तो इस फ़ोन में पीछे की तरफ Sony LYTIA-700C Camera Sensor दिया गया है OIS के साथ, इसके अलावा इस फ़ोन में 13MP Ultra Wide Sensor और 10MP Telephoto Camera 3x Optical Zoom के साथ देखने को मिलेगा। बात करे सेल्फी कैमरा की तो इस फ़ोन में 32MP Selfie Camera दिया गया है।
AI Features
Motorola Edge 50 Neo में काफी सारे AI फीचर्स भी देखने को मिलेगा, जैसे Moto AI Processing, 30x Super Zoom, Style Sync और Adaptive Stabilisation. Additional AI features की बात करे तो इस फ़ोन में Google Photos Adds Auto Enhance, Night Vision, Advance Long Exposure और Auto Exposure Mode जैसे AI Features देखने को मिलेंगे।
Display
इस फ़ोन में 6.4-inch 10-bit flat LTPO pOLED Display देखने को मिलेगा 1.5K Resolution और HDR10+ साथ। इसके अलावा इस फ़ोन में 120Hz Refresh Rate और 3,000 nits Peak Brightness भी दिया गया है।
बताया जा रहा है इस फ़ोन में Corning Gorilla Glass 3 Protection भी दिया गया है MIL-STD 810H Certification के साथ।
Battery & Connectivity
Battery की बात करे तो इस फ़ोन में 4,310mAh Battery देखने को मिलेगा 68W TurboPower Charging के साथ। इसके अलावा 15W Wireless Charging भी इस फ़ोन में दिया गया है। Connectivity की बात करे तो इस फ़ोन में Bluetooth 5.4, 5G और Wi-Fi 6E Support करेगा।
Performance
Performance की बात करे तो Moto Edge 50 Neo में MediaTek Dimensity 7300 SoC देखने को मिलेगा, इसके अलावा 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 Storage दिया गया है। साथ में 8GB Virtual RAM और 5 सालके OS Updates भी इस फ़ोन में देखने को मिलेंगे।
Color variants
Motorola का यह फ़ोन Nautical Blue, Poinciana, Lattè और Grisaille यह चार Pantone Certified कलर्स में देखने को मिलेगा Vegan Leather Finish के साथ।
Moto Edge 50 Neo Price In India
Moto Edge 50 Neo 8GB RAM + 256GB वेरिएंट में देखने को मिलेगा, इसके अलावा इस फ़ोन के Price की बात करे तो यह फ़ोन ₹23,999 की कीमत में 24 सितम्बर 12PM से Motorola के ऑफिसियल वेबसाइट, Flipkart और Retail Stores में Sale के लिए अवेलेबल होगा।