Snapdragon 4 Gen 2 Chipset के साथ लांच हो चूका है Redmi 14R, जानिए इस फ़ोन के Price और बाकीके Specifications के बारे में

Xiaomi की तरफ से एक बजट स्मार्टफोन Redmi 14R लांच हो चूका है, बताया जा रहा है यह स्मार्टफोन को China में लांच कर दिया गया है। यह फ़ोन Redmi 13R का Successor होने वाला है जिसमे 13MP Primary Camera, Snapdragon 4 Gen 2 Chipset और 5G जैसे फीचर्स दिया गया है। इस फ़ोन के बाकीके फीचर्स ओर Price के बारे में लगवग साड़ी जानकारी निचे इस आर्टिकल में आपको देखने को मिलेंगे।

Redmi 14R Specifications

Android 14 और कई कलर्स वेरिएंट के साथ मिलने वाले इस फ़ोन में Snapdragon 4 Gen 2 Chipset के अलावा भी और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। जो निचे इस आर्टिकल में दिया गया है।

Display & Camera

बताया जा रहा है इस फ़ोन में 6.68 Inch HD+ LCD Screen दिया गया है जिसमे 120Hz Refresh Rate और 600nits Brightness देखने को मिलेगा। बात करे कैमरा की तो इस फ़ोन में 13MP Primary Camera देखने को मिलेगा, और साथ में 5MP Selfie Camera इस फ़ोन में दिया गया है।

Performance & Battery

Performance की बात करे तो इस फ़ोन में Snapdragon 4 Gen 2 Chipset दिया गया है। इसके अलावा 5,160mAh Battery और साथ में 18W Charging इस फ़ोन में देखने को मिलेगा।

Available Colors

यह फ़ोन Deep Ocean Blue, Lavender, Olive Green और Shadow Black यह तीन कलर्स में देखने को मिलेगा

Price(Approx) & Launch Date

कुछ वेबसाइट के रिपोर्ट के अनुसार Redmi 14R 4GB+128GB(₹13,000), 6GB+1258GB(₹17,700), 8GB+128GB(₹20,100) और 8GB+256GB(₹22,500), यह तीन वैरिएंट्स में देखने को मिलेगा। लांच डेट की बात करे तो यह फ़ोन इंडिया में कब लांच होगा उसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी है।


Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment