मिली जानकारी के हिसाब से Lava अपने Blaze Series स्मार्टफोन Lava Blaze 3 5G को बोहोत ही जल्द इंडिया में लांच करने जा रहा है लेकिन इसके कन्फर्म डेट के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी है। बताया जा रहा है यह स्मार्टफोन बोहोत ही कम कीमत में कई सारे अच्छे फीचर्स लेकर आ रहा है। Amazon के Microsite पे इस फ़ोन के Specifications, Design और इसके Price के बारे में पूरी जानकारी दिया गया है।
फ़ोन का डिज़ाइन
इस फ़ोन के Back Panel में Rectangular Camera Module, Premium Glass Design और के LED फ़्लैश लाइट देखने को मिलता है। इसके अलावा इस फ़ोन के Front Panel में एक Flat Screen और Punch Hole Notch दिया गया है।
Lava Blaze 3 5G Specifications:
Android 14 और Side Mounted Fingerprint Scanner के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6300 Sensor जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। जो निचे डिटेल में बताया गया है।
Display
Display की बात करे तो इस फ़ोन में 6.56 Inch LCD Screen देखने को मिलेगा जिसमे HD+ Resolution और 90Hz Refresh Rate दिया गया है। और यह एक Punch Hole Display होने वाला है।
Camera
Lava Blaze 3 5G में पीछे की तरफ 50MP Primary Camera और 2MP का AI Camera देखने को मिलेगा। बात करे Selfie Camera की तो फ्रंट में 8MP lens हो सकता है।
Battery
इस फ़ोन में 5,000mAh Battery दिया गया है और साथ में 18W Wired Fast Charging यह फ़ोन सपोर्ट करेगा, जिस वजे से फ़ोन बोहोत ही जल्द चार्ज होगा।
Performance
सुनने में आया है इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6300 Chipset देखने को मिलेगा जो एक पॉवरफुल एक्सपीरियंस देता है। इसके अलावा यह Chipset 410000 से ज़्यादा Antutu Score लेकर देता है।
Ram & Storage
बताया जा रहा है इस फ़ोन में 6GB RAM + 128GB UFS 2.2 Internal Storage देखने को मिलेगा। इसके अलावा 6GB Virtual RAM भी इस फ़ोन में मिलने वाला है।
Lava Blaze 3 5G Price
Lava द्वारा लांच होने वाले इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 Chipset, 50MP Primary Camera और 5,000mAh Battery जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। ऐसे में अगर इस स्मार्टफोन के Price की बात करे तो यह Bank Offers के साथ ₹9,999 में मिलने वाला है।