Tecno की तरफ से एक बजट स्मार्टफोन Tecno Pova 6 Neo 5G 11 सितम्बर 2024 में इंडिया में लांच हो चूका है, बताया जा रहा है यह स्मार्टफोन में काफी काम कीमत में कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। ऐसे में लोग बेताब है जानने के लिए इस फ़ोन के Specifications और इसके Price के बारे में। मिली जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन के लगवग सारे फीचर्स इंटरनेट पे लीक हो चुके है, जैसे 108MP Rear Camera,MediaTek Dimensity 6300 Chipset और AI जैसे कई सारे फीचर्स इस फ़ोन में दिया गया है।
Tecno Pova 6 Neo 5G Specifications
Android 14 और IP54 Rating के साथ मिलने वाले इस फ़ोन में और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो निचे डिटेल में दिया गया है।
Camera
Camera की बात करे तो इस फ़ोन के पीछे की तरफ 108MP का Rear Camera दिया गया है और साथ में एक AI Sensor भी इस फ़ोन में देखने को मिलता है। रियर कैमरा से 2K तक video Recording की जा सकती है, इसके अलावा इस फ़ोन में AI गैलरी भी देखने को मिलता है जिससे किसी भी पिक्चर का बैकग्रॉउंड से कुछ भी Erase किया जा सकता है। बात करे Selfie Camera की तो इस फ़ोन में 8MP का Slefie Camera दिया गया है।
Display
इस फ़ोन में 6.67 Inch का IPS LCD Display दिया गया है जिसमे HD Plus (720×1600 Pixels) Resolution और 480nits Brightness देखने को मिलता है। इसके अलावा इस फ़ोन में 120 Hz Refresh Rate भी दिया गया है
Battery
बताया जा रहा है इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी दी गयी है जिसकी वजे से यह फ़ोन एक दिन तक Battery Backup दे सकता है। इसके अलावा इस फ़ोन के साथ 18W Charger भी देखने को मिलेगा।
Ram & Storage
मिली जानकारी के हिसाब से यह फ़ोन 6GB+128GB(6GB Virtual Ram) और 8GB+256GB(8GB Virtual Ram) यह दो वेरिएंट में देखने को मिलेगा। इसके अलावा जो RAM है वो होगा LPDDR4X RAM और UFS 2.2 Storage इस फ़ोन में होने वाले है।
Performance
Performance की बात करे तो इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6300 Chipset देखने को मिलता जो 446783 के आसपास Antutu Score लेकर देता है।। इसके अलावा इस फ़ोन में BGMI जैसे गेम भी खेलने में कोई भी परिशानी नहीं होने वाली है।
फ़ोन का डिज़ाइन
सुनने में आया है इस फ़ोन का Camera Module काफी अच्छा होने वाला है। इसके अलावा यह फ़ोन Azure Sky, Midnight Shadow और Aurora Cloud यह तीन कलर्स में देखने मिलेगा।
Tecno Pova 6 Neo 5G Price
Tecno द्वारा लांच होने वाले इस फ़ोन का बेस वेरिएंट 6GB+128GB मिलने वाला है ₹13,999 में और 8GB+256GB वाला वेरिएंट मिलने वाला है ₹14,999 में। इसके अलावा कस्टमर्स ₹1000 इंस्टेंट डिस्काउंट और ₹1000 एक्सचेंज ऑफर भी ले सकते है। और यह फ़ोन 14 सितम्बर से Amazon पे Sale के लिए Available होगा।