लांच होने जा रहा है Realme 13 Plus 5G, जानिए क्या क्या फीचर्स मिलने वाले है इस फ़ोन में

Realme 13 Plus 5G बोहोत ही जल्द इंडियन मार्किट में लांच होने जा रहा है, यह स्मार्टफोन BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पे लिस्ट हो चूका है। मिली जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन के कई सारे फीचर्स भी इंटरनेट पे लीक हो चुके है, जैसे 50MP Primary Camera,Mediatek Dimensity 7300 E Chipset और 5G जैसे कई सारे फीचर्स इस फ़ोन में देखने को मिलेंगे। आज हम इस आर्टिकल में इस फ़ोन से जुड़ी साड़ी जानकारी देने वाले है।

Specifications

Android v14 और In Display Fingerprint Sensor के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन में और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। जो निचे डिटेल में दिया गया है।

Display

डिस्प्ले की बात करे तो इस फ़ोन में 6.67 inch FHD+ Amoled Screen देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस फ़ोन में 120 Hz Refresh Rate और 2000nits Peak Brightness इस फ़ोन में दिया गया है

Camera

बताया जा रहा है इस फ़ोन में 50MP Primary Camera दिया गया है जिसमे Sony LYT 600 Sensor देखने को मिलेगा OIS के साथ। इसके साथ 2MP Mono Sensor भी इस फ़ोन में होने वाले है। Selfie Camera की बात करे तो इस फ़ोन में 16MP का Selfie Camera दिया गया है। इसके अलावा इस फ़ोन के Rear Camera से 4K Video Recording हो सकती है 30 fps पर और Selfie Camera से 1080p 30fps Video Recording होने वाली है।

Battery

Battery की बात करे तो इस फ़ोन में 5000 mAh Battery देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस फ़ोन में 80W Fast Charging भी सपोर्ट करता है।

Processor

Performance की बात करे तो इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 7300 E Chipset देखने को मिलेगा जिसकी वजे से 90 fps पर गेमिंग यह फ़ोन सपोर्ट करेगा। इसके अलावा यह चिपसेट 738406 Antutu Score लेकर देता है।

Ram & Storage

LPDDR4X RAM और UFS 3.1 Storage इस फ़ोन में होने वाले है। इसके अलावा यह फ़ोन 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB यह तीन वेरिएंट में लांच होने वाले है।

AI Features

AI फीचर्स की बात करे तो इस फ़ोन में Smart Loop और Clear Voice जैसे AI फीचर्स देखने को मिलेंगे।

फ़ोन का डिज़ाइन

Design की बात करे तो इस फ़ोन में Marble Finish देखने को मिलेगा और साथ में एक बारा सा Camera Module इस फ़ोन में होने वाला है। Colors की बात करे तो Victory Gold, Purple और Green Color Varient में यह फ़ोन देखने को मिलेगा।

Price

मिली जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन का 8GB+128GB वेरिएंट ₹22,999 में, 8GB+256GB ₹24,999 में और 12GB+256GB वेरिएंट ₹26,999 में देखने को मिलेगा।

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment