Infinix की तरफ से एक और पॉवरफुल स्मार्टफोन Infinix Zero 40 5G बोहोत ही जल्द इंडियन मार्किट में लांच होने जा रहा है, बताया जा रहा है यह स्मार्टफोन कई सारे सर्टिफिकेशन वेबसाइट पे लिस्ट हो चूका है। मिली जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन के कई सारे फीचर्स भी इंटरनेट पे लीक हो चुके है, जैसे 108MP Primary Camera,Mediatek Dimensity 8200 Ultimate Chipset और 5G जैसे फीचर्स इस फ़ोन में देखने को मिलेंगे। और यह भी बताया जा रहा है इस फ़ोन के Design भी काफी अच्छा होने वाला है। आज हम इस आर्टिकल में इस फ़ोन से जुड़ी साड़ी जानकारी देने वाले है।
Infinix Zero 40 5G Specifications
Android v14 और In Display Fingerprint Sensor के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन में और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलेनेगे। जो निचे डिटेल में दिया गया है।
Camera
सुनने में आया है इस फ़ोन में पीछे की तरफ तीन कैमरा देखने को मिलेंगे जिसमे से Primary Camera होगा 108MP का OIS के साथ। इसके अलावा इस फ़ोन में 50MP का Ultra Wide Lense और साथ में माइक्रो शार्ट लेने के लिए 2MP का कैमरा भी इस फ़ोन में दिया जायेगा। इस फ़ोन के Rear Camera से 4k Video Recording किया जा सकता है 30 fps पर।
Selfie Camera की बात करे तो इस फ़ोन में 50MP का Selfie Camera देखने को मिलेगा जिससे 1080p Video Recording हो सकती है 30 fps पर।
Display
Display की बात करे तो इस फ़ोन में 6.78 inch का 3D Curved Display देखने को मिलेगा जिसमे Full Hd Plus Resolution और 10bit Curved Amoled Panel दिया जायेगा जिसकी वजे से कंटेंट देखने में कोई भी परिशानी नहीं होने वाली है। इसके अलावा Brightness की बात करे तो इस फ़ोन में 2000nits से ज़्यादा ब्राइटनेस देखने को मिलेगा, साथ ही 144Hz Refresh Rate इस फ़ोन में दिया गया है।
Processor
इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 8200 Ultimate chipset दिया गया है जिसकी वजे से अच्छा परफॉर्मेंस इस फ़ोन में देखने को मिलेगा और गेमिंग भी काफी अच्छी होने वाली है इस फ़ोन में। इसके अलावा LPDDR4X RAM और UFS 3.1 Storage इस फ़ोन में दिया गया है। Antutu Score की बात करे तो इस फ़ोन में 9 लाख 11 हज़ार के आसपास इस Chipset का Antutu Score देखने को मिलेगा।
Ram & Storage
बताया जा रहा है यह फ़ोन 8GB+256GB,8GB+512GB और 12GB+512 यह तीन वेरिएंट में लांच होने वाले है।
Battery
इसके अलावा Wireless Charging भी इस फ़ोन में होने वाली है। इस फ़ोन में 5000 mAh Battery दिया गया है जिसकी वजे से एक से देर दिन तक Battery Backup यह फ़ोन देने वाला है। और साथ में 45W Charging यह फ़ोन सपोर्ट करेगा। इसके अलावा 15W या 20W Wireless Charging भी इस फ़ोन में होने वाली है।
फ़ोन का डिज़ाइन
बताया जा रहा है यह फ़ोन Glass Back और Vegan Leather यह दो वेरिएंट में देखने को मिलेगा, दोनों वेरिएंट में Plastic Frame दिया जायेगा। इसके अलावा फ्रंट में 3D Curved Glass और IP54 Rating इस फ़ोन में होने वाले है।
Price
Infinix द्वारा लांच होने वाले इस फ़ोन में कई सारे अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे। ऐसे में अगर इस फ़ोन की Price की बात करे तो इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी है।