Infinix की तरफ से एक और स्मार्टफोन Infinix Hot 50 5G बोहोत ही जल्द इंडियन मार्किट में लांच होने जा रहा है, बताया जा रहा है यह यह एक बजट स्मार्टफोन होने वाला है जिसमे कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। और यह भी बताया जा रहा है इस फ़ोन का डिज़ाइन काफी अच्छा होने वाला है। आज हम इस आर्टिकल में इस फ़ोन से जुड़ी साड़ी जानकारी देने वाले है।
Specifications(Leak)
Android v14, Side Fingerprint Sensor और IP54 रेटिंग के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन में 50 MP Primary Camera, Mediatek Dimensity 6300 Chipset देखने को मिलेंगे। ऐसे और भी कई सारे फीचर्स इस फ़ोन में है।
Camera
Camera की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 50MP का Primary Camera देखने को मिलेगा और साथ में अलग से और भी दो सेंसर इस फ़ोन में दिया जायेगा। Selfie Camera के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने निकलके नहीं आयी है।
Display
Display की बात करे तो इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी निकलके नहीं आयी है। लेकिन कुछ वेबसाइट के रिपोर्ट के अनुसार इस फ़ोन में Punch Hole Display, Full HD Plus Resolution और 120 Hz Refresh Rate दिया जायेगा।
Performance
इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 6300 Chipset देखने को मिलेगा जिसकी वजे से Dual 5G इस्तिमाल करने में कोई भी परिशानी नहीं होने वाली है। इसके अलावा गेमिंग भी अच्छी खासी इस फ़ोन में होने वाली है। बताया जा रहा है यह फ़ोन 4GB+128GB और 8GB+128GB यह दो वेरिएंट में लांच होने जा रहा है जिसमे LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज देखने को मिलेगा।
Battery
Battery की बात करे तो इस फ़ोन में 5000 mAh बैटरी दिया गया है। और साथ में 18W या 33W का चार्जर फ़ोन के साथ देखने को मिल जायेगा।
फ़ोन का डिज़ाइन
Infinix द्वारा लांच होने वाले इस फ़ोन में जो कैमरा सेटअप है वो बाकी सारे फ़ोन से अलग होने वाले है। Colors की बात करे तो यह फ़ोन Sky, Black और Green यह तीन कलर में देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस फ़ोन के पीछे की तरफ प्लास्टिक का फ्रेम देखने को मिल जायेगा।
Price & Launch Date
मिली जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन का बेस वेरिएंट ₹12,990 के आसपास होगा। ऐसे में इस फ़ोन के लांच डेट की बात करे तो यह फ़ोन इंडिया में 5 September को Flipkart पे लांच होने जा रहा है।