Xiaomi की तरफ से पहिला फ्लिप फोन Xiaomi Mix Flip बोहोत ही जल्द इंडिया में लांच होने जा रहा है। हलाकि यह फ़ोन चाइना में लांच हो चूका है लेकिन मिली जानकारी के हिसाब से यह फ़ोन इंडिया में बोहोत ही जल्द लांच होने जा रहा है। बताया जा रहा है इस फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और 4780mAh जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे और इस फ़ोन के Design और Price के बारे में पूरी जानकारी इंटरनेट पे लीक हो चुके है। आज हम इस आर्टिकल में इस फ़ोन से जुड़ी साड़ी जानकारी देने वाले है।
फ़ोन का डिज़ाइन
Design की बात करे तो इस फ़ोन में Camera Module जो है वो Verticle है और यह फ़ोन में Metal Frame दिया गया है। इसके अलावा इस फ़ोन का Weight 190 grams है। कलर्स की बात करे तो यह फ़ोन Black, Purple, White यह तीन कलर्स वेरिएंट में देखने को मिलेंगे।
Xiaomi Mix Flip Specifications
camera
Camera की बात करे तो इस फ़ोन में पीछे की तरफ 50MP+50MP के दो सेंसर देखने को मिलेगा। जो Main Sensor है उसमे 2x Telephoto Lense दिया गया है और दूसरे वाले में OIS देखने को मिलता है। बात करे Selfie Camera की तो इस फ़ोन में 32MP का Selfie Camera देखने को मिलेगा। पीछे के कैमरा से 8K 24fps पर Video Recording हो सकती है और Front Camera से 4K 60fps पर Selfie लिया जा सकता है।
Display
इस फ़ोन में 6.86 inch का 1.5k Resolution वाला एक LTPO Amoled display देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस फ़ोन में 120 Hz Refresh Rate और 3000nits Peak Brightness इस फ़ोन में दिया गया है। बात करे Front Display की तो फ्रंट में 4.01 inch का 1.5k Resolution वाला Super Amoled डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसमे भी 120Hz Refresh Rate और 3000 nits Peak Brightness दिया गया है। जो एक बढ़िया डिस्प्ले है।
Battery
Battery की बात करे तो इस फ़ोन में 4780 mAh बैटरी देखने को मिलेगा जो एक बढ़िया बैटरी होने वाली है। और साथ में 67W Fast Charging का भी ऑप्शन इस फ़ोन में मिलता है।
Performance
इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट देखने को मिलता है। इसके अलावा इस फ़ोन में LPDDR5X RAM और UFS 4.0 Storage दिया गया है।
Price & Launch Date In India
इस फ़ोन का बेस वेरिएंट 12GB+256GB और दूसरा वाला वेरिएंट 16GB+1TB में देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है यह फ़ोन का बेस वेरिएंट इंडिया में 90 से 95 हज़ार के अंदर देखने को मिलेगा। बात करे इस फ़ोन के लांच की तो कुछ वेबसाइट के रिपोर्ट के अनुसार यह फ़ोन इंडिया में सितम्बर के आखिर में लांच हो सकता है।