Realme की तरफ से एक और Turbo स्मार्टफोन Realme Narzo 70 Turbo 5G बोहोत ही जल्द इंडियन मार्किट में लांच होने जा रहा है। बताया जा रहा है इस फ़ोन का Design, Colors और Specifications के बारे में लगवग साड़ी जानकारी इंटरनेट पे लीक हो चुके है। आज हम इस आर्टिकल में Realme Narzo 70 Turbo 5G से जुड़ी साड़ी जानकारी देने वाले है।
फ़ोन का डिज़ाइन
Realme ने इस फ़ोन के पिक्चर इंटरनेट पे शेयर किया है जिससे पता चल रहा है इस फ़ोन का Design बाकी सारे फ़ोन से अलग होने वाले है । Colors की बात करे तो इस फ़ोन में Yellow और Purple कलर देखने को मिलेगा, इसके अलावा Green Color में भी यह फ़ोन देखने को मिल सकता है।
इस फ़ोन के Specifications(Leak)
Display
Display की बात करे तो इस फ़ोन में 6.67 inch का एक फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो एक Punch Hole Display होने वाला है। यह एक Amoled डिस्प्ले है जिसमे 120 Hz Refresh Rate दिया गया है जिसकी वजे से कंटेंट देखने में कोई भी परिशानी नहीं होने वाली है। और साथ में In Display Fingerprint Sensor इस फ़ोन में दिया गया है।
Camera
मिली जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन में पीछे की तरफ तीन Camera देखने को मिल सकता है, जो Primary Camera है वो 50MP का होने वाला है जिसमे Sony LYT-600 Sensor देखने को मिल सकता है और साथ में और भी दो Sensor इस फ़ोन में दिया गया है।
इसके अलावा इस फ़ोन में 16MP का Slefie Camera देखने को मिल सकता है।
Battery
Battery की बात करे तो इस फ़ोन में 5000 mAh बैटरी देखने को मिल सकता है, जिसकी वजे से यह फ़ोन एक अच्छा खासा बैटरी बैकअप दे सकता है। बात करे चार्जर की तो सुनने में आया है इस फ़ोन के साथ 80W का चार्जर देखने को मिल सकता है जिसकी वजे से यह फ़ोन काफी जल्दी चार्ज होगा।
Ram & Storage
यह फ़ोन शायद 6GB+128GB, 8GB+128GB और 12GB+256GB यह तीन वेरिएंट में लांच हो सकता है। बाकी इसमें LPDDR4X RAM और UFS 3.1 Storage इस फ़ोन में देखने को मिल सकता है।
Processor
Performance की बात करे तो इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 7300 Chipset देखने को मिल सकता है जो एक ठीक ठाक चिपसेट है। जिसकी वजे से नार्मल गेम खेलने में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है।
Realme Narzo 70 Turbo 5G Price
इस फ़ोन के कीमत के बारे में कोई भी सही जानकारी नहीं मिल पायी है। लेकिन कुछ वेबसाइट के रिपोर्ट के अनुसार यह फ़ोन का जो बेस वेरिएंट है हो शायद 20 हज़ार के आसपास देखने को मिल सकता है।