Vivo की तरफ से एक और स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra 5G बोहोत ही जल्द इंडियन मार्किट में लांच होने जा रहा है। बताया जा रहा है यह फ़ोन इंडियन BIS पे लिस्ट हो चूका है, इसका मतलब यह फ़ोन इंडिया में स्पिटेम्बेर के महीने में देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8s gen3 Chipset जैसे 6000 mAh Battery जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। ऐसे और भी कई सारे फीचर्स इस फ़ोन में है।
Vivo T3 Ultra 5G Specifications
Android v14 और In Display Fingerprint Sensor के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन में और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। जो निचे डिटेल में दिया गया है।
Camera
Camera की बात करे तो इस फ़ोन में 50MP का Primary Camera दिया गया है जिसमे Sony LYT-600 सेंसर देखने को मिल सकता है OIS के सपोर्ट के साथ। इसके अलावा 8MP का Ultra Wide Lense इस फ़ोन में होगा, बताया जा रहा है इस फ़ोन के रियर कैमरा से 30fps और 60 fps पर 4K वीडियो Recording हो सकती है। Selfie Camera की बात करे तो इस फ़ोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिससे 1080p पर Video Recording किया जा सकता है।
Display
Display की बात करे तो इस फ़ोन में 6.78 inch का एक फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है, जिससे कंटेंट देखने में कोई भी परिशानी नहीं होने वाली है। इसके अलावा इस फ़ोन में 1.5K Resolution और 10 bit का Amoled Panel होने वाले है। बताया जा रहा है इस फ़ोन में HDR10+ का सर्टिफिकेशन भी देखने को मिलेगा।
Brightness की बात करे तो इस फ़ोन में 4500 nits की ब्राइटनेस दिया गया है। और साथ में 144 Hz का Refresh Rate भी देखने को मिलेगा।
Performance
Performance की बात करे तो इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8s gen3 Chipset देखने को मिलेगा जो एक तगड़ा चिपसेट है। जिसकी वजे से यह चिपसेट 1504657 तक Antutu Score लेकर देता है। इसके अलावा 90 fps तक गेमिंग इस फ़ोन में होने वाली है
Battery
Battery की बात करे तो इस फ़ोन में 6000 mAh की एक बरी बैटरी दी गयी है जिसकी वजे से देर से पोन दो दिन तक यह फ़ोन बैटरी बैकअप दे सकता है। इसके अलावा 80W चार्जिंग यह फ़ोन सपोर्ट करेगा।
Ram & Storage
बताया जा रहा है इस फ़ोन में LPDDR5X RAM देखने को मिलेगा। और साथ में UFS 4.0 का Storage इस फ़ोन में दिया गया है।
फ़ोन का डिज़ाइन
यह फ़ोन दो Build Varient में देखने को मिल सकता है जिसमे से एक Glass Back और दूसरा Vegan Leather होने वाले है और साथ में Plastic Frame इस फ़ोन में देखने को मिल सकता है।
Price & Launch Date
मिली जानकारी के हिसाब से यह फ़ोन इंडिया में 8GB+256GB,12GB+256GB और 12GB+512GB यह तीन वेरिएंट में लांच हो सकता है। कीमत की बात करे तो यह फ़ोन इंडिया में 28 से 30 हज़ार के आसपास देखने को मिल सकता है।