खतरनाक Design और पॉवरफुल AI फीचर्स के साथ मिलने वाला है Oppo का यह 5G स्मार्टफोन

Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन OPPO F27 5G को इंडियन मार्किट में लांच कर दिया है, बताया जा रहा है इस फ़ोन का Design बोहोत ही अच्छा है और इसमें काफी सारे AI फीचर्स और Specifications देखने को मिलेंगे। आज हम इस आर्टिकल में इस फ़ोन से जुड़ी हर जानकारी देने वाले है।

OPPO F27 5G Design

Design की बात करे तो इस फ़ोन के बैक में Polycarbonate का इस्तिमाल हुआ है और साथ में Matte Finish इस फ़ोन में देखने को मिलेगा। इसके अलावा 7.76 mm की Thikness इस फ़ोन में है। इस फ़ोन के पीछे की तरफ जो कैमरा है उसमे Cosmos Ring Design देखने को मिलता है। Colors की बात करे तो यह फ़ोन Amber Orange और Emarald Green कलर्स में देखने को मिलेगा।

इस फ़ोन के Specifications

Android v14 और Side Fingerprint Sensor के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन में 6.67 inch AMOLED Screen जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। जो निचे डिटेल में दिया गया है।

Camera

Camera की बात करे तो इस फ़ोन में 50 MP का Primary Camera और 2MP का Macro Camera देखने को मिलेगा। जो Main Camera है उससे काफी शार्प फोटो निकल के आता है जिससे 1080p 60FPS पर Video Recording हो सकती है। और Macro Camera से फोटो में अच्छे Details देखने को मिलता है। और फ्रंट में 32 MP Selfie Camera दिया गया है जिससे काफी अच्छे Selfies निकलके आता है और इससे 1080p 30FPS पर Video Recording हो सकती है।

Display

Display की बात करे तो इस फ़ोन में 6.67 inch AMOLED Screen, 1080 x 2412 pixels और 396 ppi दिया गया है। Brightness की बात करे तो इस फ़ोन में 1200 Nits की है और Sunlight में इस फ़ोन की ब्राइटनेस 2100 nits तक Peak Brightness देखने को मिलता है। इसके अलावा 120 Hz Refresh Rate और 240 Hz Touch Sampling Rate इस फ़ोन में दिया गया है।

Battery

Battery की बात करे तो इस फ़ोन में 5000 mAh की बात्तेरी दी गयी है जिससे यह फ़ोन एक दिन तक आरामसे बैटरी बैकअप दे सकता है।। और साथ में 45W SUPERVOOC Charging इस फ़ोन में देखने को मिल जायेगा जिससे यह फ़ोन 71 Minute में फुल चार्ज हो जायेगा।

Processor

इस फ़ोन में Performance काफी अच्छा मिलने वाला है क्युकी इसमें Mediatek Dimensity 6300 Chipset दिया गया है, जिसकी वजे से गेमिंग में कोई भी परिशानी नहीं होने वाली है। इसके अलावा यह चिपसेट 459702 तक Antutu Score लेकर देता है।

Ram & Storage

इस फ़ोन में LPDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है यह फ़ोन दो वेरिएंट 6GB+128GB और 8GB+256GB में देखने को मिलेगा।

AI Features

बताया जा रहा है इस फ़ोन में AI Studio, AI Writer, Smart Image Matting 2.0, AI Summery, AI Speak और AI Recording जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इस फ़ोन की कीमत

OPPO F27 5G में काफी सारे AI फीचर्स और तगड़े स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेंगे। ऐसे में अगर इस फ़ोन के कीमत की बात करे तो इसके बारे में IQOO की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी है, लेकिन कुछ वेबसाइट के रिपोर्ट के अनुसार यह फ़ोन इंडिया में 20 से 25 हज़ार के अंदर मिलने वाला है।

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment