IQOO लांच करने की सोच रहा है अपना एक Flagship Killer स्मार्टफोन, जानिए क्या क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे इस Smartphone में

iQOO अपने नए स्मार्टफोन iQOO Neo 10 Pro 5G को बोहोत ही जल्द इंडियन मार्किट में लांच करने जा रहा है। मिली जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन के लगवग सारे Specifications, Design और इसके Price के बारे में जानकारी इंटरनेट पे लीक हो चुके है। आज हम इस आर्टिकल में इस फ़ोन से जुड़ी हर जानकारी देने वाले है।

IQOO Neo 10 Pro 5G Features (leak)

Android v15 के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन में 50MP का Primary Camera, Qualcomm Snapdragon 7+ Gen3 Chipset जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। जो निचे डिटेल में दिया गया है।

Camera

Camera की बात करे तो इस फ़ोन में पीछे की तरफ 50MP का Primary Camera देखने को मिलेगा जिसमे Sony का सेंसर दिया जायेगा OIS के साथ। बात करे दूसरे कैमरा की वो रहेगा 50MP का जिसमे Ultra Wide Lense देखने को मिलेगा।

इस फ़ोन के फ्रंट में 16MP का Selfie Camera देखने को मिलेगा जो एक अच्छा कैमरा है।

Display

डिस्प्ले की बात करे तो इस फ़ोन में 6.78 inch का एक बारे डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसमे 1.5k Resolution दिया गया है जिसे कंटेंट देखने में कोई भी परिशानी नहीं होने वाली है। साथ में HDR10+ का सर्टीफिकेशन्स, 453 ppi Pixel Density और 4500 nits का brightness इस फ़ोन में देखने को मिलेगा।

Processor

Performence में कोई भी परिशानी नहीं होने वाली है क्यों की इस फ़ोन में देखने को मिलेगा Qualcomm Snapdragon 7+ Gen3 Chipset जो एक खतरनाक चिपसेट है। और साथ में 90 FPS पर गेमिंग भी इस फ़ोन में सपोर्ट करेगा। इस फ़ोन में LPDDR5X RAM और UFS 4.0 Storage दिया गया है, इस हिसाब से इस फ़ोन में परफॉर्मेंस के मामले में कोई भी कामी नहीं होने वाली है।

Battery

मिली जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन में 6000 mAh या उससे ज़्यादा mAh की बैटरी देखने को मिलेगा जिकसी वजे से एक सॉलिड बैटरी बैकअप यह फ़ोन देने वाला है। बात करे चार्जिंग की तो इस फ़ोन 100W या 120W की Charging का सपोर्ट मिलेगा।

इस फ़ोन का डिज़ाइन

Design को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी है, लेकिन डिज़ाइन पैटर्न वैसा ही रहने वाला है जैसा iQOO Neo 9 Series में देखने को मिला था। इस फ़ोन के बैक पन्नेल में Vegan Leather देखने को मिल सकता है।

Price & Launch Date

iQOO द्वारा लांच होने वाले इस फ़ोन में Specifications और Design के मामले में कोई भी कामी नहीं देखने को मिलेगी। ऐसे में अजगर इस फ़ोन की कीमत की बात करे तो यह फ़ोन इंडिया में 8GB+128GB,8GB+256GB और 12GB+256GB यह तीन वेरिएंट में लांच होने वाले है। बात करे इस फ़ोन के Price की तो यह फ़ोन इंडिया में 35 से 40 हज़ार के कीमत पे मिलने वाला है।

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment