Motorola ने अपने नए फ़ोन Motorola Moto G45 5G इंडियन मार्किट में लांच कर दिया है, बताया जा रहा है यह फ़ोन ₹9,999 की कीमत पे मिलने वाला है। इस बजट में इस फ़ोन में qualcomm Snapdragon 6s Gen3 Chipset जैसे कई सारे पॉवरफुल फीचर्स देखने को मिलेनेगे। आज हम इस आर्टिकल में इस फ़ोन में क्या क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे उसके बारे में साड़ी जानकारी देने वाले है।
Motorola Moto G45 5G के Specifications
Android v14 और Side Fingerprint Sensor के साथ मिलने वाले इस फ़ोन में और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। जो निचे डिटेल में दिया गया है।
Camera
Camera की बात करे तो पीछे की तरफ Dual Rear Camera देखने को मिलेंगे, जिसमे Primary Camera 50MP का होने वाला है जिससे FULLHD@30FPS पर Video recording हो सकती है। और साथ में 2MP का Macro Sansor भी इस फ़ोन में देखने को मिलेगा।
बात करे Front Camera की तो फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो इस बजट में काफी अच्छा कैमरा है। और इससे भी FULLHD@30FPS पर Video Recording हो सकती है।
Display
Display की बात करे तो इस फ़ोन में 6.5 inch IPS LCD Screen दिया गया है और साथ में 720 x 1600 pixels और 270 ppi इस फ़ोन में देखने को मिलेगा। Refresh Rate की बात करे तो इसमें 120 Hz Refresh Rate दिया गया है और Corning Gorilla Glass 3 protection भी इस फ़ोन में है।
Processor
Performence की बात करे तो इस फ़ोन में qualcomm Snapdragon 6s Gen3 Chipset दिया गया है जो 4 लाख से ज़्यादा Antutu Score लेकर देता है। जो इस बजट में एक काफी अच्छा चिपसेट है।
Ram & Storage
इस फ़ोन में LPDDR4X RAM और UFS 2.2 Storage देखने को मिलेगा जिसकी वजे से BGMI और COD जैसे गेम खेलने में कोई भी प्रॉब्लम नहीं होने वाली है।
Battery
Battery की बात करे तो इस फ़ोन में 5000 mAh की बाटरी दिया गया है जिसकी वजे से एक दिन तक यह फ़ोन बटेरी बैकअप दे सकता है। और साथ में 20W का अडाप्टर फ़ोन के साथ ही दिया जायेगा जिससे फ़ोन चार्ज होने में लगवग देर घंटे का समय लगेगा।
फ़ोन का डिज़ाइन
Motorola द्वारा लांच होने वाले इस फ़ोन में Vegan Leather देखने को मिलता है जो इस कीमत में दूसरे फ़ोन में देखने को नहीं मिलता। Colors की बात करे तो यह फ़ोन Blue, Green और Viva Maghenta यह तीन कलर्स में देखने को मिलेगा।
जानिए इस फ़ोन की कीमत
Motorola Moto G45 5G के लगवग सारे फीचर्स इंटरनेट पे लीक हो चुके है लेकिन इसके प्राइस के बारे में अभी तक कोई भी सठिक जानकारी नहीं मिल पायी है। लेकिन कुछ वेबसाइट के रिपोर्ट के अनुसार जो Base Varient है 4GB+128GB वो Discount के साथ ₹9,999 की कीमत पे देखने को मिलेगा और दूसरा वाला वेरिएंट (8GB+128GB) Discount के साथ ₹11,999 में मिल जायेगा।