Samsung Galaxy S24 FE बोहोत ही जल्द लांच होने जा रहा है, बताया जा रहा है Samsung यह फ़ोन सितम्बर महीने के आखिर में लांच करने की सोच रहा है। ऐसे में लोग बेताब है जानने के लिए इस फ़ोन के Specifications और इसके Price के बारे में। मिली जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन के लगवग सारे फीचर्स इंटरनेट पे लीक हो चुके है, जैसे Samsung Exynos 2400e Chipset, 50 MP का प्राइमरी कैमरा और AI जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। आज हम इस आर्टिकल में Samsung Galaxy S24 FE से जुड़ी हर जानकारी देने वाले है।
Samsung Galaxy S24 FE Specifications
Android v14 और In Display Fingerprint Sensor के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन में और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। और यह भी सुनने में आया है Samsung के इस फ़ोन में बोहोत सारे AI फीचर्स भी होने वाला है। जो निचे डिटेल में बताया गया है।
Camera
Samsung द्वारा लांच होने वाले इस फ़ोन में 50 MP + 12 MP + 8 MP Triple Rear Camera देखने को मिलेगा जिसमे OIS का सपोर्ट मिलने वाला है। बात करे Front Camera की जिसमे 10 MP कैमरा देखने को मिलेगा जो एक तगड़ा कैमरा है।
Display
Display की बात करे तो इस फ़ोन में 6.7 inch का Dynamic AMOLED Screen दिया गया है जिसमे 1080 x 2400 pixels, 405 ppi और 1900nits Brightness देखने को मिलेगा। और यह एक Punch Hole Display होने वाला है। Refresh Rate की बात करे तो इस फ़ोन में 120 Hz Refresh Rate दिया गया है।
Battery
एक फ़ोन में अच्छे बैटरी का होना बोहोत ज़रूरी होता है, ऐसे में अगर इस फ़ोन के बैटरी की बात करे तो इसमें 4565 mAh Battery देखने को मिलेगा जो एक अच्छा खासा बैटरी बैकअप दे सकता है। और साथ में 45W Fast Charging का भी ऑप्शन इस फ़ोन में देखने को मिलेगा।
Processor
Samsung Galaxy S24 FE में Samsung Exynos 2400e Chipset दिया गया है जो Samsung का एक पॉवरफुल चिपसेट है। RAM की बात करे तो इस फ़ोन में 12GB RAM और 256GB Inbuilt Memory दिया गया है।
मिलने वाले AI फीचर्स
मिली जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन में Circle to Search, Browsing Assist, Live Translate,Transcript Assist, Note Assist, Chat Assist, Photo editing suggestions, Generative photo editing जैसे AI फीचर्स देखने को मिलेनेगे।
कीमत कितनी रहेगी इस फ़ोन की ?
Samsung Galaxy S24 FE के लगवग सारे फीचर्स इंटरनेट पर लीक हो चुके है, ऐसे में काफी सारे लोग बेताब है जानने के लिए इस फ़ोन के कीमत के बारे में। कुछ वेबसाइट के रिपोर्ट के अनुसार यह फ़ोन इंडिया में ₹59,999 के आसपास देखने को मिलेगा।