Moto G35 5G बोहोत ही जल्द इंडियन मार्किट में लांच होने जा रहा है, बताया जा रहा है यह फ़ोन Moto G Series का एक पॉवरफुल स्मार्ट होने वाला है। ऐसे में लोग बेताब है जानने के लिए इस फ़ोन के Specifications और इसके Price के बारे में। इस फ़ोन के कई सारे फीचर्स इंटरनेट पे लीक हो चुके है, जैसे 6.56 inch Display, UNISOC T760 Processor और 5G जैसे कई सारे फीचर्स इस फ़ोन में देखने को मिलेंगे। ऐसे और भी कई सारे फीचर्स इस फ़ोन में है।
Moto G35 5G Specifications
Android v14 और Side Fingerprint Sensor के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन में और भी कई सारे फीचर्स है जो निचे डिटेल में दिया गया है।
Display
इस फ़ोन में 6.56 inch का डिस्प्ले होने वाला है जहाँपर HD Plus Resolution देखने को मिलेगा। ब्राइटनेस की बात करे तो इसमें 750 nits के आसपास ब्राइटनेस और 270 ppi Pixel Density इस फ़ोन में दिया गया है।
रिफ्रेश रेट की बात करे तो इस फ़ोन में 120 Hz Refresh Rate और 240 Hz का Touch Sampling Rate देखने को मिलेगा।
Camera
इस फ़ोन के बैक साइड में दो कैमरा होने वाला है। जो प्राइमरी कैमरा है वो 50MP का होगा और दूसरा वाला 2MP का होगा जो इस बजट में एक अच्छा कैमरा होने वाला है।
Selfie Camera की बात करे तो फ्रंट में अप्पको 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा जो एक अच्छा कैमरा होने वाला है।
Battery
इस फ़ोन में 5000 mAh की Battery दिया गया है जिसकी वजे से एक अच्छा बैटरी बैकअप इस फ़ोन में मिलने वाला है और साथ में 18W चार्जिंग इस फ़ोन में सपोर्ट करेगा। और 20W का चार्जर फ़ोन के साथ में दिया जायेगा।
Processor
Processor की बात करे तो इस फ़ोन में Unisoc T760 Processor देखने को मिलेगा जिसकी वजे से एक बढ़िया परफॉर्मेंस यूजर को मिलने वाला है और फ़ोन हीटिंग का इशू भी नहीं होगा।
Ram & Storage
मिली जानकारी के हिसाब से यह फ़ोन दो वेरिएंट में लांच होगा। जो बेस वेरिएंट है वो होगा 4GB+128GB और दूसरा वाला वेरिएंट होने वाला है 8GB+128GB
Design कैसा होगा ?
Motorola द्वारा लांच होने वाले इस फ़ोन के डिज़ाइन की बात करे तो तो बैक साइड पे Vegan Leather देखने को मिलेगा और साथ में Plastic Frame इस फ़ोन में होने वाला है। जिसकी वजे से यूजर को एक प्रीमियम लुक मिलने वाला है।
कीमत कितनी रहेगी इस फ़ोन की ?
मिली जानकारी के हिसाब से Moto G35 5G दो वेरिएंट में लांच होने वाला है। जो बेस वेरिएंट है 4GB+128GB वाला वो 10 से 11 हज़ार के कीमत पे मिलने वाला है और जो दूसरा वाला वेरिएंट है 8GB+128GB वाला वो शायद 12 से 13 हज़ार के अंदर देखने को मिलेगा।