MediaTek Dimensity 8200 Ultimate चिपसेट के साथ लांच होने जा रहा है Infinix का यह पॉवरफुल 5G स्मार्टफोन

Infinix Zero 40 5G बोहोत ही जल्द इंडियन मार्किट में लांच होने जा रहा है, बताया जा रहा है यह फ़ोन Infinix के जीरो सीरीज का सबसे पॉवरफुल स्मार्टफोन होने वाला है। ऐसे में कस्टमर्स बेताब है जानने के लिए इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स और इसके प्राइस के बारे में। सुनने में आया है इस फ़ोन के कई सारे फीचर्स इंटरनेट पे लीक हो चुके है, जैसे MediaTek Dimensity 8200 Ultimate Chipset, 6.7 inch Amoled Screen और 5G जैसे फीचर्स देखने को मिलेनेगे। ऐसे और भी कई सारे फीचर्स इस फ़ोन में है।

Infinix Zero 40 5G Specifications:

Android v14 और 144Hz Refresh Rate के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन में और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। ऐसे में अगर कोई कस्टमर इस फ़ोन को अपना बनाने की सोच रहा है तो उसे एकबार इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स और इसके कीमत के बारे में जानकारी ले लेना चाहिएः।

क्युकी न सिर्फ इसमें MediaTek Dimensity 8200 Ultimate Chipset मिल रहा है बल्कि 50MP Selfie Camera और 5000 mAh Battery जैसे फीचर्स इस फ़ोन में देखने को मिलेनेगे। ऐसे और भी कई सारे फीचर्स इस फ़ोन में है जो निचे डिटेल में दिया गया है।

Infinix Zero 40 5G Camera

मिली जानकारी के हिसाब से Infinix के इस फ़ोन में 50MP का Selfie Camera दिया गया है वो भी OIS के साथ, यानि बजट के अंदर सबसे बेस्ट सेल्फी कैमरा इस फ़ोन में देखने को मिलेगा। और यह भी बताया जा रहा है इस फ़ोन में 4K Video Recording का भी ऑप्शन दिया गया है।

बात करे बैक कैमरा की जहाँपर ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलेगा। जिसका मैन सेंसर 108MP का होगा वो भी OIS के साथ लेकिन कोनसा सेंसर होगा इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी है।

साथ में 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का लार्ज सेंसर इस फ़ोन में दिया गया है जिसकी वजे से फोटोग्राफी इस फ़ोन में काफी अच्छा होने वाला है।

Infinix Zero 40 5G Display

Infinix Zero 40 5G Display

डिस्प्ले की बात करे तो इस फ़ोन में 6.78 inch का Amoled Screen होने वाला है जो पूरी तरह से कुर्वेद डिस्प्ले होगा वो भी Punch Hole के साथ। बात करे रिफ्रेश रेट की तो इसमें 144Hz का Refresh Rate देखने को मिलेगा, जिसकी वजे से यूजर को कंटेंट देखने में कोई भी परिशानी नहीं होने वाली है।

Infinix Zero 40 5G Performance

जो लोग गेम खेलने के काफी शौकीन है उनके लिए यह फ़ोन काफी अच्छा होने वाला है, क्युकी इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 8200 Ultimate Chipset दिया गया है जो गेमिंग के लिए काफी तगड़ा चिपसेट है। इसके अलावा यह फ़ोन 9 लाख से ज़्यादा Antutu Score लेकर देता है।

RAM की बात करे तो इस फ़ोन में 12GB RAM देखने को मिलेगा और साथ में 12GB Virtual RAM भी इस फ़ोन में दिया गया है। स्टोरेज की बात करे तो इस फ़ोन में 256GB स्टोरेज देखने को मिलेगा।

Infinix Zero 40 5G Battery

मिली जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन में 5000 mAh Battery और 45W का फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है। और साथ में 15W का फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट इस फ़ोन में मिलने वाला है।

Infinix Zero 40 5G का कीमत और लांच डेट

Infinix द्वारा लांच होने वाले इस फ़ोन के लगवग सभी फीचर्स लीक हो चुके है। ऐसे में लोग बेताब है जानने के लिए इस फ़ोन के कीमत और लांच को लेकर। मिली जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन के कीमत के बारे में फ़ोन निर्माता कंपनी ने अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है। और लांच डेट की बात करे तो कुछ वेबसाइट के रिपोर्ट के अनुसार यह फ़ोन Globally अगस्त के लास्ट में या सितम्बर के सुरु में लांच होगा। इसके बाद ही इंडिया में यह फ़ोन लांच हो सकता है।

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment