Moto Edge 50 Neo Launch Date In India: Motorola लांच करने जा रहा है अपना एक और धमाकेदार स्मार्टफोन

Moto Edge 50 Neo Launch Date In India को लेकर कुछ खबरे सामने आ रही है, बताया जा रहा है यह फ़ोन इंडिया में बोहोत ही जल्द लांच होने जा रहा है। ऐसे में लोग बेताब है जानने के लिए Moto Edge 50 Neo Specifications और Moto Edge 50 Neo Price In India के बारे में। मिली जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन के कई सारे फीचर्स इंटरनेट पे लीक हो चुके है, जैसे 6.36 inch Display, 50MP Primary Camera और 5G जैसे कई सारे फीचर्स इस फ़ोन में देखने को मिलेंगे। ऐसे और भी कई सारे फीचर्स इस फ़ोन में दिया गया है।

Moto Edge 50 Neo Launch Date In India:

Moto Edge 50 Neo बोहोत ही जल्द इंडियन मार्किट पे लांच होने जा रहा है, यह फ़ोन हालही में इंडिया का BIS सर्टीफिकेशन्स क्लियर कर चूका है। मिली जानकारी के हिसाब से यह फ़ोन इंडिया में सितम्बर में लांच हो सकता है। ऐसे में अगर कोई कस्टमर इस फ़ोन को लेने की सोच रहा है तो उसे एकबार Moto Edge 50 Neo Specifications के बारे में भी जानकारी ले लेना चाहिएः। जो निचे डिटेल में दिया गया है।

Moto Edge 50 Neo Specifications

Android v14 और In Display Fingerprint Sensor के साथ लांच होने वाले इस फ़ोन में और भी कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। ऐसे में अगर कोई कस्टमर इस फ़ोन को लेने की सोच रहा है तो उसे एकबार इस फ़ोन के Specifications के बारे में जानकारी ले लेना चाहिएः। जो निचे डिटेल में दिया गया है।

Moto Edge 50 Neo Camera

Moto Edge 50 Neo Camera

कैमरा की बात करे तो इस फ़ोन में पीछे की तरफ तीन कैमरा देखने को मिलेगा । जो प्राइमरी कैमरा है वो होगा 50MP का, जिसमे Sony का LYT-700C Sensor देखने को मिलेगा जो एक बढ़िया सेंसर होगा। साथ में 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस इस फ़ोन में दिया गया है।

सेल्फी कैमरा की बात करे तो इस फ़ोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो एक अच्छा कैमरा है।

Moto Edge 50 Neo Display

Moto Edge 50 Neo Display

डिस्प्ले की बात करे तो इस फ़ोन में 6.36  inch का डिस्प्ले दिया गया है जहाँपर फुल हद रसोलूशन्स देखने को मिलेगा जिससे कंटेंट देखने में कोई भी प्रॉब्लम नहीं होने वाला है। Pixels Density की बात करे तो इस फ़ोन में 420ppi के आसपास पिक्सेल डेंसिटी और 2000nits तक का ब्राइटनेस इस फ़ोन में दिया गया है। रिफ्रेश रेट की बात करे तो 120 Hz रिफ्रेश रेट इस फ़ोन में देखने को मिलेगा।

Moto Edge 50 Neo Processor

परफॉर्मेंस की बात करे तो इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 7300 Chipset दिया गया है जो एक अच्छा परफॉर्मेंस देता है और जिसकी वजे से गेमिंग में भी कोई शिकायत नहीं आने वाला है।

Moto Edge 50 Neo Ram & Storage

मिली जानकारी के हिसाब से यह फ़ोन दो वर्रिएत में लांच होगा। जो बेस वर्रिएत है वो होगा 8GB+128GB वाला, और बाकीके वेरिएंट के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी है।

Moto Edge 50 Neo Battery

एक फ़ोन में अच्छे बैटरी का भी होना बोहोत ज़रूरी होता है। ऐसे में अगर इस फ़ोन के बैटरी की बात करे तो इसमें 4310 mAh की बैटरी दिया गया है जिसकी वजे से एक दिन तक बैटरी बैकअप मिल सकता है। और साथ में 68W चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलने वाला है।

Read More: https://khabartrunk.com/

Moto Edge 50 Neo Price In India

Motorola द्वारा लांच होने वाले इस फ़ोन के कई सारे फीचर्स इंटरनेट पे लीक हो चुके है। जैसे MediaTek Dimensity 7300 Chipset, 6.36  inch Display, 4310 mAh Battery और भी बोहोत कुछ। ऐसे में अगर इस फ़ोन के प्राइस की बात करे तो अभी तक कोई भी जानकरी नहीं मिल पायी है, लेकिन कुछ वेबसाइट के रिपोर्ट के अनुसार इस फ़ोन का बेस वेरिएंट 25 हज़ार के आसपास मिलने वाला है।

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment